मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में चोरी की वारदात काफी बढ़ गई है. घटनाओं पर अंकुश लगाने और इनमें संलिप्त आरोपियों को पकड़ने के लिए इंदौर पुलिस ने एक विशेष टीम बनाई थी. अब पुलिस की इस टीम ने 12 सितंबर को बैंक ऑफ इंडिया के ATM से चोरी हुए 13 लाख 80 हजार रुपये के बारे में खुलासा किया है.

वहीं, पुलिस ने ये भी खुलासा किया है कि घटना में बैंक के दो कर्मचारियों की भी संलिप्तता थी, जिसने अपना जुर्म कबूल किया है.

ATM से चुराए गए लाखों रुपये का हुआ खुलासा

इंदौर के थाना लसुड़िया एंव थाना परदेशीपुरा क्षेत्र में बैंक ऑफ इंडिया के ATM से लाखों की चोरी हुई. चोरी करने वाले तकनीकी जानकार दो चोरों को पुलिस ने पकड़ा है और इनसे चोरी किए गए 13 लाख 80 हजार में से 12,47,500 रुपये भी बरामद किए. पुलिस महानिरीक्षक इंदौर झोन इंदौर विवेक शर्मा ने बताया कि तकनीकी तरीके से चोरी करने के बाद पुलिस ने अलग-अलग टीम बनाकर ATM में पैसा डालने वाली कंपनी सिस्को के 25-30 की संख्या में लगे कस्टोडियन्स एंव दूसरे कर्मचारियों से लगातार कई दिनों तक पूछताछ की. इन लोगों में से कंपनी के पूर्व कर्मचारी राहुल जैन और दिलीप सिहं भदोरिया पर पुलिस को ज्यादा शक हुआ और इन्हें गिरफ्तार कर पूछताछ की.

दोनों कर्मचारियों ने चोरी करने की बात कबूल की और उन्होंने बताया कि वो दोनों मोटर साइकिल से इस वारदात को अंजाम दिया. वे अपने औजार इलेक्ट्रिक ड्रिल मशीन, कटर, हथौड़, पेचकस, सुंबा से ए.टी.एम. का ताला तोड कर 12,47,500 रुपये निकाल लिए थे. पुलिस ने बदमाशों के कब्जे से चोरी गये 12,47,500 रुपये बरामद कर लिये हैं.

फरवरी में चुराए थे ए.टी.एम से रुपये

परदेशीपुरा थाना क्षेत्र के ए.टी.एम. से फरवरी, 2020 में 13 लाख 80 हजार रुपये चुराए गए थे. इसके बाद इंदौर पुलिस ने टीम बनाकर उस क्षेत्र के आस-पास के लोगों से पूछताछ की. सबसे पहले वहां रहने वाले लोगों और मॉर्निंग वॉक पर निकलने वालों से पुलिस ने पूछताछ की. जिसमें लोगों ने बताया कि बंद हेडलाइट वाली मोटल साइकिल से दो लड़के मास्क लगाकर रोज वहां से गुजरते थे. स्थानीय लोगों ने बताया कि वे दोनों हर दिन शाम के समय वहां आते थे. उनके हाथ में बैग रहता था और वे आस-पास घूमते रहते थे.

वारदात के खुलासे को लेकर ASP राजेश रघुवंशी टीम को लीड कर रहे थे, इनमें सी एस पी विजय नगर राकेश गुप्ता, थाना प्रभारी इंद्रमणि पटेल, उनि अशरफ अली, आर धीरेन्द्र, आर नरेश चौहान, आर सुरेन्द्र यादव, आर नीरज तोमर, आर अंकुश, आर विक्रम, आर अमित खत्री, आर दुश्यंत राठौर, आर हेमंत चौहान की सराहनीय भूमिका रही.