आईपीएल 2022 में प्लेऑफ तक पहुंचने के लिए टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. बुधवार (11 मई) को राजस्थान (RR) और दिल्ली के बीच हुए मैच में दिल्ली ने राजस्थान को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. इसके साथ ही दिल्ली 12 प्वाइंट के साथ पाचवें नंबर पर बरकरार है. इसके साथ दिल्ली की प्लेऑफ की उम्मीद अब बढ़ गई है. हालांकि, दिल्ली की जीत से हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब को मायूसी मिली होगी. क्योंकि, दिल्ली के पीछे हैदराबाद, कोलकाता और पंजाब 10-10 प्वाइंट के साथ अंकतालिका में खड़े हैं.

य़ह भी पढ़ेंः DC vs RR: दिल्ली ने राजस्थान से लिया अपना बदला, मिशेल मार्श की पारी से मिली जीत

अब दिल्ली की नजह अगले दो मैचों पर है जो पंजाब और मुंबई के साथ खेला जाना है. दिल्ली को प्लेऑफ में पहुंचने के लिए इन दोनों मैच को जीतना होगा. वहीं अगर बेंगलोर और राजस्थान को आगामी मैचों में हार मिलती है तो दिल्ली प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने में सफल हो जाएगा.

यह भी पढ़ेंः रविंद्र जडेजा IPL से हुए बाहर, इंस्टा पर जडेजा को अनफॉलो करने पर CSK के CEO का जवाब

अभी हैदराबाद के पास तीन मैच हैं वहीं, पंजाब के पास तीन मैच हैं. जबकि कोलकाता के पास अब केवल दो मैच लेकिन कोलकाता अगर दो मैच जीत भी जाता है तो उसका प्लेऑफ में पहुंचना बाकी टीमों की जीत हार पर निर्भर करेगा.

यह भी पढ़ेंः 20 लाख की पगार में अर्जुन तेंदुलकर से खाना बनवा रही मुंबई इंडियंस! देखें

58 मैचों के बाद प्वाइंट टेबल का हाल

1. गुजरात- 12 मैच- 9 जीते- 3 हार- 18 प्वाइंट

2. लखनऊ- 12 मैच- 8 जीते- 4 हार- 16 प्वाइंट

3. राजस्थान- 12 मैच- 7 जीते- 5 हार- 14 प्वाइंट

4. बेंगलोर- 12 मैच- 7 जीते- 5 हार- 14 प्वाइंट

5. दिल्ली- 12 मैच- 6 जीते- 6 हार- 12 प्वाइंट

6. हैदराबाद- 11 मैच- 5 जीते- 6 हार- 10 प्वाइंट

7. कोलकाता- 12 मैच- 5 जीते- 7 हार- 10 प्वाइंट

8. पंजाब- 11 मैच- 5 जीते- 6 हार- 10 प्वाइंट

9. चेन्नई- 11 मैच- 4 जीते- 7 हार- 8 प्वाइंट

10. मुंबई- 11 मैच- 2 जीते- 9 हार- 4 प्वाइंट

यह भी पढ़ेंः IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स को बुरी तरह हारते देखकर RCB और RR को मजा आ गया