जब वजन घटाने की बात आती है, तो हम कई तरीके अपनाते हैं. लेकिन यह समझना सबसे ज्यादा जरूरी है कि आपके लिए कौन-सा तरीका सही है. कई लोगों के लिए एक्सरसाइज करना फायदेमंद होता है, तो कई लोग डाइट फॉलो करते हैं. जब तक आप यह पता नहीं लगा सकते कि कौन-सा तरीका आपके लिए बेस्ट है, वजन कम करना काफी मुश्किल हो सकता है. वजन कम करने के लिए पानी को हमेशा से एक अच्छा ऑप्शन माना गया है.

यह भी पढ़ें: जल्दी से करना है Weight Loss ? तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये 3 विटामिन्स

नेचुरल इंग्रीडिएंट्स के साथ अगर आप पानी पीते हैं, तो यह वजन कम कर सकता है. इन्हें डिटॉक्स ड्रिंक भी कहा जाता है, जिससे फैट बर्न किया जा सकता है.

दालचीनी और शहद

शायद ही कोई इस बात से अंजान होगा कि दालचीनी और शहद के कई स्वास्थ्य लाभ होते हैं. दालचीनी में एंटी वायरल, एंटीबैक्टीरियल और एंटीफंगल गुण पाए जाते हैं. वहीं दूसरी ओर शहद एंटीऑक्सीडेंट का अच्छा स्रोत होता है. जब आप गुनगुने पानी में दालचीनी और शहद मिलाकर पीते हैं, तो यह वजन कम करने में फायदेमंद हो सकता है. इसे पीने से हार्ट हेल्थ अच्छी होती है और स्किन एलर्जी जैसी प्रॉब्लम से बचा जा सकता है.

इसे भी पढ़ें: खूबकला, अंजीर और मुनक्का से घर पर बनाएं काढ़ा, मिलेंगे ये 5 जबरदस्त फायदे

नींबू और अदरक

नींबू और अदरक के फायदे तो हम सभी जानते हैं और भारतीय रसोई में यह अधिकतर इस्तेमाल किए जाते हैं. लेमन-जिंजर यानि नींबू और अदरक की डिटॉक्स ड्रिंक आपके लिए बेहद फायदेमंद हो सकती है. आप गुनगुने पानी में आधा नींबू और थोड़ी सी अदरक को पीसकर डाल सकते हैं. इसे पीने से आपके शरीर के टॉक्सिन खत्म होते हैं, स्किन ग्लोइंग बनती है और वजन कम करने में भी मदद मिलती है, इस ड्रिंक से आपको विटामिन-सी और एंटी-ऑक्सीडेंट भरपूर मात्रा में मिलेंगे.

इसे भी पढ़ें: पपीते-शहद की जोड़ी से कई बीमारियों की होगी खाट खड़ी, मिलेंगे ये 5 अद्भुत फायदे

खीरा और पुदीना

खीरे और पुदीने की ड्रिंक से आपकी स्किन मॉइश्चराइज तो रहेगी ही, बल्कि आप आसानी से वजन कम कर सकेंगे. न्यूट्रिशियन से भरपूर यह ड्रिंक आपके लिए काफी फायदेमंद हो सकती है. इसे बनाने के लिए आप पानी में बारीक कटा हुआ पुदीना और 2 खीरे के स्लाइस डाल सकते हैं. इससे आपकी बॉडी डिटॉक्स होगी और वजन घटाने में मदद मिलेगी. इस ड्रिंक से आप ब्लड प्रेशर भी कंट्रोल कर सकते हैं.

इसे भी पढ़ें: जल्दी से करना है Weight Loss ? तो आज से ही डाइट में शामिल करें ये 3 विटामिन्स