कृषि कानूनों के खिलाफ किसान आंदोलन हिंसक होते दिख रहा है. अब किसान आंदोलन के खिलाफ दिल्ली पुलिस सख्त हो गई है. वहीं, 26 जनवरी को लाल किले और राजधानी दिल्ली के अलग-अलग जगहों पर हुई घटनाओं की सख्ती से जांच भी शुरू कर दी गई है. दिल्ली पुलिस ने अब मीडिया और आम लोगों से भी इसमें सहायता करने की अपील की है.

ये भी पढ़ेंः सिंघु बॉर्डर पर पुलिस और किसानों के बीच हुई झड़प, छोड़े गए आंसू गैस

समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली पुलिस से संपर्क के लिए मोबाइल नंबर और ईमेल जारी किए गए हैं, जिससे की पुलिस से संपर्क कर घटनाओं से जुड़ी सबूत सौंप सकें.

दिल्ली पुलिस ने अपील करते हुए कहा है कि, मीडिया और आम लोग जो इस घटना के गवाह है और 26 जनवरी की घटना को अपने मोबाइल और कैमरे में कैप्चर किया है उसे जारी किए गए नंबर पर फॉरवर्ड करें.

दिल्ली पुलिस ने ‘8750871237’ मोबाइल नंबर, 011-23490094 लैंडलाइन नंबर और [email protected] ईमेल जारी किए हैं, जिससे लोग पुलिस से संपर्क कर सके.

पुलिस ने कहा है कि जो लोग सबूतों के लिए मदद करेंगे उनकी पहचान छिपा कर रखी जाएगी.

आपको बता दें, 26 जनवरी को लाल किले के प्राचीर पर आंदोलन का प्रतीकात्मक झंडा फहराया गया था. इस घटना की पूरे देश में निंदा की गई. वहीं, इस घटना पर अब उच्च स्तरीय जांच की जा रही है.

गाजियाबाद प्रशासन ने यूपी गेट खाली करने के दिए आदेश, टिकैत ने कहा- किसी कीमत पर आंदोलन खत्म नहीं करूंगा

हालांकि, किसान नेताओं ने भी इस घटना की निंदा की है, लेकिन अब पुलिस किसान आंदोलन के खिलाफ हो गई है. शुक्रवार को सिंघु, टिकरी और गाजीपुर बॉर्डर पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात किए गए हैं. दूसरी ओर हजारों की संख्या में किसान भी बॉर्डर पर पहुंचे हैं. शुक्रवार को एक बार फिर बॉर्डर पर हिंसक नजारा देखने को मिला है.