दिल्ली में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से फैल रहा है. वहीं, दिल्ली सरकार ने मीडियाकर्मियों के लिए अहम फैसला लिया है. इसके तहत दिल्ली सरकार सभी मीडिया हाउस में सामूहिक टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है.
समाचार एजेंसी ANI के मुताबिक, दिल्ली सरकार ने अपने फैसले में कहा है कि, सभी मीडिया हाउस (इलेक्ट्रॉनिक मीडिया / डिजिटल मीडिया / प्रिंट मीडिया) के लिए एक सामूहिक कोरोना टीकाकरण अभियान आयोजित करने का निर्णय लिया है.
यह भी पढ़ेंः ‘प्रभावी उपाय किए जाएं तो नहीं आएगी कोरोना की तीसरी लहर’- प्रधान वैज्ञानिक सलाहकार
यह भी पढ़ेंः SSC CGL और CHSL समेत CAPF परीक्षा स्थगित, देखें नोटिस
सरकार ने ये भी कहा है कि, टीकाकरण अभियान उनके कार्यालय में ही आयोजित की जाएगी और टीकाकरण का सारा खर्च सरकार उठाएगी.
वहीं, एक उच्च-स्तरीय बैठक में, सीएम केजरीवाल ने अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए कि बेड की कमी नहीं होनी चाहिए, अब यहां ऑक्सीजन की स्थिति नियंत्रण में आ रही है. यह भी निर्देश दिया कि ऑक्सीजन की कमी के कारण कोई भी जीवन नहीं खोना चाहिए और टीकाकरण अभियान 3 महीने में पूरा होना चाहिए.
यह भी पढ़ेंः क्या छोटा राजन की मौत की खबर सही है? जानें सच्चाई
दिल्ली में शुक्रवार को एक बार फिर 19,832 नए कोरोना संक्रमण के मामले सामने आए हैं. वहीं, एक दिन में 341 लोगों की मौत हुई है.