देशभर में कोरोना के नए मामलों में कमी हुई है और पिछले 24 घंटों में राजधानी दिल्ली में भी इसकी दर में कमी आई है. दिल्ली में लॉकडाउन लगा हुआ है जो कि अभी कुछ दिन और चलना है. इसी बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि दिल्ली सरकार अगले दो महीने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में 72 लाख राशन कार्डधारकों को मुफ्त राशन तथा ऑटो रिक्शा और टैक्सी चालकों को 5,000 रुपये की वित्तीय सहायता देगी.

यह भी पढ़ें- शादी के 27 सालों के बाद पत्नी से अलग हो रहे हैं बिल गेट्स, ट्वीटर पर तलाक का ऐलान

यह भी पढ़ें- दिल्ली में कोविड-19 से रिकॉर्ड 448 मौत, 24 घंटों में आए 20 हजार से कम नए मामले

सीएम केजरीवाल ने कहा कि इसका यह मतलब नहीं है कि संक्रमण की कड़ी को तोड़ने के लिए राष्ट्रीय राजधानी में लॉकडाउन दो महीने तक लागू रहेगा. उन्हें उम्मीद है कि दिल्ली में हालात जल्द ही सुधरेंगे और आगे लॉकडाउन की जरूरत नहीं पड़ेगी. केजरीवाल ने आगे कहा दिल्ली सरकार ने पिछले साल लॉकडाउन के दौरान 1.56 लाख ऑटो और टैक्सी चालकों में से प्रत्येक को 5-5 हजार रुपये की वित्तीय सहायता दी थी और इस बार भी ऐसा ही सरकार केरीग. बता दें, कोरोना मामलों के लगातार बढ़ने के कारण 10 मई तक दिल्ली में लॉकडाउन लागू है.

यह भी पढ़ें- बिहार में 15 मई तक लगा लॉकडाउन, नीतीश सरकार ने किया ऐलान

यह भी पढ़ें- कंगना रनौत ने बंगाल हिंसा पर किया कमेंट, टीएमसी समर्थकों के लिए कही ये बात