एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेस है जो हाई पेड हैं. उनकी परफोर्मेंस के लिए उन्हें हमेशा सराहा गया और वे बैडमिंटन चैंपियन भई रहीं लेकिन आज वे इंडस्ट्री की टैलेंटेड एक्ट्रेस हैं. मगर अब उनका एक और शौक सामने आया है कि वे लेखक हैं, हालांकि ये कविता का शौक उनके 7वीं कक्षा का है और उस समय वे सिर्फ 12 साल की थीं. मगर अब दीपिका ने वो कविता फैंस के साथ शेयर किया है जिसका शीर्षक ‘I AM’ था.

यह भी पढ़ें: Alia Bhatt भारतीय नागरिक नहीं हैं? एक्ट्रेस ने कही थी सिटिजनशिप पर ऐसी बात

दीपिका पादुकोण ने कविता में क्या लिखा?

दीपिका पादुकोण ने कविता शेयर करते हुए कैप्शन लिखा, ‘कविता लेखन में ये मेरा और आखिरी कोशिश थी. ये कक्षा 7 की है जब मैं 12 साल की थी. कविता का शीर्षक आई एम था. ये दो शब्द मैंने उसमें लिखा जो आप देखते हैं और ये इतिहास है.’

12 साल की बच्ची के रूप में दीपिका ने कई भारी शब्दों के साथ बेहतरीन कविता लिखी थी. दीपिका ने खुद को एक्सप्रेस करते हुए कैरेक्टर और क्रिएटिविटी की समझ की झलक दिखाई और इस कविता में उन्होंने तुकबंदी को भी तवज्जो दी. दीपिका की इस कविता को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और अलग-अलग तरह से कमेंट्स कर रहे हैं.

वर्कफ्रंट की बात करें तो दीपिका पादुकोण की आने वाली फिल्म पठान है जो 25 जनवरी, 2023 को रिलीज होगी. इस फिल्म में दीपिका के साथ एक बार फिर शाहरुख खान नजर आएंगे. साथ में जॉन अब्राहम भी मुख्य किरदार में हैं. इसके अलावा सितंबर, 2023 में ही ऋतिक रोशन के साथ उनकी फिल्म Fighter आने वाली है.

बता दें,दीपिका ने शाहरुख खान की फिल्म ओम शांति ओम के साथ अपना डेब्यू किया था.इसके बाद हैप्पी न्यू ईयर और चेन्नई एक्सप्रेस जैसी सुपरिहट फिल्मों में काम किया है. दीपिका और शाहरुख की ये चौथी फिल्म है जिससे फैंस को काफी उम्मीदें हैं.

यह भी पढ़ें: रणबीर बनेंगे भट्ट फैमिली का हिस्सा, मगर कहां हैं महेश भट्ट के पहले दामाद?