आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 64वां मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच खेला जा रहा है. टॉस जीतकर पंजाब ने पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. वहीं, दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बना सकी और पंजाब को 160 रनों का लक्ष्य दिया. दिल्ली की ओर से मिशेल मार्श ने शानदार 63 रनों की पारी खेली जिससे सम्मानजनक स्कोर खड़ा हो सका. वहीं, पंजाब की ओर से लिम लिविंगस्टोन और अर्शदीप सिंह ने 3-3 विकेट लेकर दिल्ली के दिग्गज बल्लेबाजों को पवेलियन भेज दिया.

यह भी पढ़ेंः ‘जूनियर मलिंगा’ ने पहले ही मैच में दिखाया अपना जलवा, धोनी ने की तारीफ

दिल्ली की ओपनिंग बेहद खराब रही. ओपनिंग करने आए दिग्गज बल्लेबाज डेविड वार्नर लिविंगस्टोन की गेद पर गोल्डन डक हो गए. हालांकि, उनके साथ आए सर्फराज खान ने पारी को संभालने की कोशिश की और 16 गेंद में 32 रन बनाए. वहीं, मिशेल मार्श ने भी उनका साथ दिया. मिशेल एक तरफ से दिल्ली की पारी को संभाले हुए थे. हालांकि, दूसरी ओर से विकेट गिरती जा रही थी. मिशेल ने 48 गेंद में 63 रनों की पारी खेली

यह भी पढ़ेंः IPL में हो रही थी मैच फिक्सिंग! PAK से जुड़े नेटवर्क का भंडाफोड़

ललित यादव ने मिशेल का कुछ देर तक साथ देते हुए 24 रन बनाए और अर्शदीप की गेंद पर आउट हो गए. वहीं, इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत 7 रन बनाकर लिविंगस्टोन का शिकार हो गए. इसके तुरंत बाद रोवमैन पॉवेल भी 2 रन बनाकर लिविंगस्टोन की गेंद पर शिकार हुए. शर्दुल ठाकुर 3 रन बनाकर अर्षदीप का शिकार हुए. वहीं, आखिर में अक्षर पटेल ने नाबाद 17 रन और कुलदीप यादव ने नाबाद 2 रन बनाए. इस तरह से टीम का स्कोर 159 रन पहुंचा.

पंजाब की ओर से दो गेंदबाजों को 3-3 विकेट की सफलता मिली. इसमें लिविंगस्टोन ने 4 ओवर में 27 रन देकर 3 विकेट लिये. वहीं, अर्शदीप सिंह ने 4 ओवर में 38 रन देकर तीन विकेट लिये. जबकि रबाडा को एक सफलता हासिल हुई.

यह भी पढ़ेंः अंबाती रायडू ने IPL से संन्यास ले लिया है या नहीं? जानें

दिल्ली की टीम- डेविड वार्नर, सरफराज खान, मिशेल मार्श, ऋषभ पंत (w/c), ललित यादव, रोवमैन पॉवेल, अक्षर पटेल, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद

पंजाब की टीम- जॉनी बेयरस्टो, शिखर धवन, भानुका राजपक्षे, लियाम लिविंगस्टोन, मयंक अग्रवाल (कप्तान), जितेश शर्मा (डब्ल्यू), हरप्रीत बराड़, ऋषि धवन, कगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह