How did Cyrus Mistry die: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन साइरस मिस्त्री का रविवार को सड़क हादसे में निधन हो गया. मिली जानकारी के अनुसार, साइरस मिस्त्री का एक कार हादसे में निधन हुआ. साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry) और 3 अन्य लोग कार में मौजूद थे. उनकी कंपनी के निदेशक ने साइरस मिस्त्री (Cyrus Mistry Death) की मौत की पुष्टि की है.

यह भी पढ़ें: टाटा ग्रुप के पूर्व चेयरमैन Cyrus Mistry का निधन, सड़क दुर्घटना में गई जान

साइरस मिस्त्री का निधन कैसे हुआ?

ज़ी न्यूज़ रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि साइरस मिस्त्री का निधन रविवार को एक सड़क दुर्घटना में हो गया है. उनकी कार महाराष्ट्र के पालघर जिले में एक डिवाइडर से टकरा गई. उन्होंने आगे बताया कि ये सड़क हादसा दोपहर करीब 3 बजे हुआ. जब मिस्त्री मर्सिडीज कार में अहमदाबाद से मुंबई जा रहे थे.तब ये हादसा हुआ. हादसा सूर्या नदी पर बने पुल पर हुआ. कार ड्राइवर समेत उनके साथ यात्रा कर रहे अन्य दो लोग घायल हो गए. सभी घायलों को गुजरात के एक हॉस्पिटल में एडमिट कराया गया है.

यह भी पढ़ें: कौन थे साइरस मिस्त्री?

ठाणे के डीसीपी बाला साहेब पाटिल ने हादसे के बारे बताया है. उन्होंने कहा कि यह एक सामान्य सड़क हादसा ही नजर आ रहा है. साइरस मिस्त्री की कार डिवाइडर से टकराई थी. हादसा इतना भीषण था कि गाड़ी के भी परखच्चे उड़ गए. साइरस मिस्त्री के साथ कार में सवार एक और व्यक्ति की मौत हुई है.

यह भी पढ़ें: NCRB 2021 report: सड़क दुर्घटना में हुई रोजाना 426 मौतें, चौंका देगा सुसाइड का आंकड़ा

साइरस मिस्त्री को टाटा ग्रुप का चेयरमैन कब बनाया गया?

वर्ष 2013 में साइरस मिस्त्री को टाटा समूह का चेयरमैन बनाया गया था. इसके साथ ही वह टाटा समूह की टाटा इंडस्ट्रीज, टाटा स्टील, टाटा मोटर्स, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, टाटा पावर, टाटा टेलीसर्विसेज, इंडियन होटल्स, टाटा ग्लोबल बेवरेजेस और टाटा केमिकल्स के पद पर भी बने हुए थे. इसके बाद 24 अक्टूबर 2016 को टाटा समूह के बोर्ड मेंबर्स ने साइरस मिस्त्री को टाटा समूह के चेयरमैन पद से हटा दिया और उनके बाद फिर से एक बार टाटा समूह के बोर्ड मेंबर्स ने रतन टाटा को दोबारा चेयरमैन बनाया.