मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने चक्रवाती तूफान Jawad को लेकर चेतावनी जारी किया है. मौसम विभाग ने बताया, चक्रवाती तूफान आंध्र प्रदेश और ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने का अनुमान है. तटवर्ती क्षेत्रों में टकराने से 12 से 24 घंटे पूर्व राज्यों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है.

ओडिशा में निकटवर्ती जिलों सहित पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिले और सभी उत्तरी-पूर्वी राज्यों में भी भारी बारिश (Heavy Rain) का अनुमान है. मौसम विभाग ने बताया कि थाईलैंड और उसके आसपास के क्षेत्रों में सुबह साढ़े आठ बजे कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ था. अगले 12 घंटों में इसके अंडमान सागर तक पहुंचने की संभावना है.

यह भी पढ़ेंः बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, तेजस्वी ने कहा- सत्ता में रहने का नैतिक अधिकार नहीं

मौसम विभाग द्वारा जारी बयान के अनुसार, “उसके बाद कम दबाव के क्षेत्र के पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने और दो दिसंबर तक दक्षिण-पूर्व तथा पास के बंगाल की खाड़ी के मध्य भाग में उसके अवदाब में बदलने की संभावना है.

मौसब विभाग के अनुसार, चार दिसंबर, शनिवार की सुबह उत्तरी आंध्र प्रदेश-ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में पहुंचने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुमान के अनुसार ओडिशा के तटवर्ती क्षेत्रों में ‘भारी से बहुत भारी और अति भारी बारिश होने की उम्मीद है.

यह भी पढ़ेंः पाक मॉडल ने करतारपुर साहिब में बिना सिर ढके कराया फोटोशूट, अब बवाल के बाद मांगी माफी

इसके साथ ही ओडिशा में आसपास के जिलों, पश्चिम बंगाल के तटवर्ती जिलों और आंध्र प्रदेश के उत्तरी तटवर्ती क्षेत्रों में ‘भारी से बहुत भारी बारिश’ होने का अनुमान है.

यह भी पढ़ेंः जानिए कौन हैं पराग अग्रवाल? जिन्हें बनाया गया है ट्विटर का नया CEO