देश में कोरोना वायरस के खिलाफ वैक्सीनेशन का दूसरा चरण एक मई से शुरू हो रहा है. 1 मई से देश में 18 साल और इससे ऊपर के लोग वैक्सीन लेने के पात्र हो जाएंगे. वैक्सीनेशन के लिए रजिस्ट्रेशन 28 अप्रैल को शाम 4 बजे से शुरू हो चुका है. 18 से 44 वाले आयु के लोगों को वैक्सीन लगवाने के लिए अपना ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराना अनिवार्य होगा.

18 साल से ऊपर के लोग एक मई से वैक्सीन लगवाने के लिए आरोग्य सेतु एप या कोविन एप या cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन करवा सकते हैं.  

ये भी पढ़ें: महाराष्ट्र में मुफ्त मिलेगी कोरोना वैक्सीन, 30 अप्रैल के बाद बढ़ेगा लॉकडाउन

cowin.gov.in पर रजिस्ट्रेशन कराने की प्रक्रिया-

1. cowin.gov.in पर जाएं और Register/Sign in पर क्लिक करें.

2. अपना 10 अंकों का फोन नंबर डालकर Get OTP पर क्लिक करें.

3. रजिस्ट्रेशन फॉर वैक्सीनेशन पेज पर सभी डिटेल भरें, जिसमें फोटो आईडी प्रूफ भी होगा. Register पर क्लिक करें.

4. अब आपको अपना अपॉइंटमेंट शेड्यूल करने का ऑप्शन आएगा. अपने नाम के Schedule पर क्लिक करें.

ये भी पढ़ें: CoWin app: सर्वर क्रैश होने के कुछ समय बाद शुरू हुआ रजिस्ट्रेशन

5. अपना पिन कोड डालें और Search पर क्लिक करें. आपकी स्क्रीन पर वैक्सीनेशन सेंटर के नाम दिखेंगे. डेट और टाइम सेलेक्ट करके अपना अपॉइंटमेंट कन्फर्म करें.

6. आप एक लॉग इन में 3 और लोगों को अपने ही मोबाइल नंबर से जोड़ सकते हैं. जरुरत पड़ने पर आप अपना अपॉइंटमेंट बदल भी सकते हैं.

ये भी पढ़ें: 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कब और कहां कराएं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन?

सरकार की ओर से जारी गाइडलाइन के अनुसार, कोरोना वैक्सीन लगवाने के लिए 18 से 44 साल तक की आयु के लोगों को रजिस्ट्रेशन कराना और इसके साथ ही वैक्सीन लगवाने का समय लेना अनिवार्य होगा.