भारत में कोरोना बेकाबू होता जा रहा है, हर दिन नए केसों की संख्या लगातार बढ़ रही है और ये देश के लिए चिंता का विषय है. भारत में पिछले कई दिनों से रिकॉर्ड तोड़ पॉजिटिव केस आ रहे हैं और गुरुवार को 24 घंटों में नए केस 3.15 लाख आए हैं. लगातार दूसरे दिन मरने वालों की संख्या भी बढ़ी है और ताजा आंकड़ों के हिसाब से मरने वालों की संख्या 2100 से भी ज्यादा है.

यह भी पढ़ें- कोरोना महामारी के बीच जैकलीन फर्नांडिस ने दी फैंस को नसीहत, शेयर की Gloomy फोटो

लगातार बढ़ते पॉजिटिव मामलों के मुकबाले कोरोना के मरीजों की ठीक होने की दर में गिरावट आई. राष्ट्रीय स्तर पर ठीक होने की दर घटकर 85.01 प्रतिशत हो गई है.

भारत में पिछले 24 घंटे में कोविड19 के 3,14,835 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,59,30,965 हुई. 2,104 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,84,657 हो गई है.  देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 22,91,428 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,34,54,880 है.

बता दें, देश के बढ़ते कोरोना मामलों के बीच राज्य इस समय ऑक्सीजन की कमी से जूझ रहे हैं. देश में सबसे ज्यादा नए केस उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, राजस्थान में आ रहे हैं. वहीं वैक्सीनेशन का काम भी तेजी से चल रहा है, उत्तर प्रदेश, असम, मध्य प्रदेश, बिहार और छत्तीसगढ़ सरकारों ने 18 वर्ष से ज्यादा आयु वालों को निशुल्क कोरोना वैक्सीन लगाने का ऐलान किया है.

यह भी पढ़ें- बिहार में 1 मई से 18 साल के ऊपर सभी लोगों को मुफ्त में कोरोना वैक्सीन लगाई जाएगी

ये भी पढ़ें: तीसरे फेज के ट्रायल में Covaxin की प्रभाव क्षमता 78 प्रतिशत रही: भारत बायोटेक