महाराष्ट्र सरकार ने कोरोना वैक्सीन को लेकर बड़ा फैसला किया है. महाराष्ट्र सरकार ने 18 से 44 साल तक के सभी लोगों के लिए मुफ्त कोरोना वैक्सीन देने का फैसला किया है. इसे लेकर बुधवार को मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में कैबिनेट की बैठक की गई. वहीं बैठक में लॉकडाउन को बढ़ाने को लेकर भी चर्चा की गई.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली हाईकोर्ट ने क्यों कहा? ‘ऐसा लगता है केंद्र चाहता है लोग मरते रहें’

यह भी पढ़ेंः 18 वर्ष से अधिक उम्र वाले कब और कहां कराएं कोरोना वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन?

इसके साथ ही महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने कहा, करीब 6 महीने में अगर वैक्सीनेशन कार्यक्रम पूरा करना है तो 2 करोड़ टीकाकरण हर महीने होना जरूरी है. राज्य में टीकाकरण करने लिए सिर्फ सार्वजनिक स्वास्थ्य विभाग में करीब 13,000 संस्था उपलब्ध है. हमे जितनी वैक्सीन चाहिए नहीं मिल रही है.

यह भी पढ़ेंः DM ने पुजारी से लेकर दुल्हे को मारा थप्पड़, IAS ऑफिसर ने कहा- ‘साहब ये सही नहीं’

यह भी पढ़ेंः VIDEO: रेमडेसिविर के लिए CMO के पैर छू रही महिलाएं

उन्होंने ये भी कहा कि, अगर वैक्सीन आयात भी करनी है तो मंत्रिमंडल ने करने का निर्णय लिया है. स्पुतनिक से भी मुख्यमंत्री चर्चा कर रहे हैं. ये चर्चा अगर अंतिम रूप लेती है तो हम महाराष्ट्र में 3 वैक्सीन लेकर टीकाकरण करने जा रहे हैं.

वहीं, महाराष्ट्र में लॉकडाउन को लेकर टोपे ने कहा, 30 अप्रैल तक का हमारा जो लॉकडाउन था मंत्रिमंडल के सभी सदस्यों ने कहा है कि उसे बढ़ाना चाहिए. 15 दिनों तक तो जरूर बढ़ेगा.

यह भी पढ़ेंः PPF अकाउंट से कब और कैसे कर सकते हैं निकासी, जान लें

यह भी पढ़ेंः आपक PPF अकाउंट बंद है तो मात्र 550 रुपये में फिर शुरू करें खाता