देश में कोरोना वायरस संक्रमितों के नए केसों में भारी कमी आई है. हालात पर काबू पाया जा रहा है लेकिन खतरा अभी भी खत्म नहीं हुआ है हम सभी को इसपर सावधानी बरतनी चाहिए. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए ताजा आंकड़ों के मुताबिक कोरोना वायरस के नए केस में कमी आई है और इसके खिलाफ लड़ाई के लिए हर जरूरी कदम उठाए जा रहे हैं.

यह भी पढ़ें- महात्मा गांधी की परपोती को साउथ अफ्रीका में हुई सजा, इस मामले में पाई गईं दोषी

यह भी पढ़ें- पीएम मोदी के संबोधन के बाद राहुल गांधी ने वैक्सीनेशन पर पूछा एक सिंपल सवाल

यह भी पढ़ें- ‘मुफ्त वैक्सीन’ के ऐलान के बाद विपक्ष के निशाने पर आए पीएम मोदी

ANI के मुताबिक, 

भारत में कोविड के 86,498 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,96,473 हुई. 2,123 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,51,309 हो गई है. 1,82,282 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,73,41,462 हुई. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 13,03,702 है.  

देशभर में कोरोना वैक्सीनेशन का कार्य तेजी पर है. पीएम मोदी ने 21 जून से 18 साल की उम्र के बाद सभी लोगों के लिए वैक्सीनेशन फ्री में उपलब्ध कराने के आदेश दिए हैं. देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 33,64,476 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 23,61,98,726 हुआ.

ये भी पढ़ें:मुफ्त कोरोना वैक्सीन को लेकर क्या-क्या बोले पीएम मोदी, सब जानें

ये भी पढ़ें: 80 करोड़ लोगों को दीपावली तक मुफ्त राशन मिलेगा: पीएम मोदी