पश्चिम बंगाल में कोरोना वायरस का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है. यहां एक दिन में 1700 से अधिक कोरोना के नए मामले सामने आए हैं. हालांकि, राहत वाली बात ये है कि एक दिन में किसी भी कोरोना मरीजों की मौत नहीं हुई है. पश्चिम बंगाल में संक्रमण दर 1 प्रतिशत से अधिक है.

पश्चिम बंगाल स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी किये गए आंकड़ों के मुताबिक, यहां 24 घंटे में 1739 कोरोना के नए केस सामने आए हैं. वहीं, 24 घंटे में 456 कोरोना मरीज डिस्चर्ज हुए हैं. रिकवरी रेट 98.55 प्रतिशत है. जबकि संक्रमण दर 1.04 प्रतिशत है.

य़ह भी पढ़ेंः देवेंद्र फडणवीस को डिप्टी सीएम बनाने पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष की सफाई

यह भी पढ़ेंः बिहार: पटना सिविल कोर्ट में हुआ बम धमाका, ASI जख्मी

पश्चिम बंगाल में अब तक कुल कोरोना के मामले 20,31,164 हो गए हैं. जबकि कुल मौत 21,219 पहुंच गई है. वहीं, अब तक कुल 20,01,668 कोरोना मरीज ठीक हुए हैं.

यह भी पढ़ेंः नूपुर शर्मा को सुप्रीम कोर्ट की फटकार- आपने देश की सुरक्षा को खतरे में डाला

वहीं, दिल्ली की बात करें तो यहां कोरोना का संक्रमण कम हुआ है. यहां नए मामले जो लगातार बढ़ रहे थे अब थोड़े कम होते दिख रहे हैं. यहां 24 घंटे में कोरोना के 813 नए मामले सामने आए हैं. जबकि 1021 मरीज ठीक हुए हैं. हालांकि, गंभीरता इस बात की है कि 24 घंटे में यहां तीन कोरोना मरीजों की मौत हुई है. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.30 प्रतिशत है. जबकि यहां कुल सक्रिय मामलों की संख्या 3703 है.