राजधानी दिल्ली में कोरोना नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है. हाल ही में नियमों के उल्लंघन पर फैसला लेते हुए लक्ष्मी नगर बाजार को बंद कर दिया था. इसके बाद अब लाजपत नगर मार्केट को लेकर बड़ा फैसला लिया है. कोरोना के नियमों का पालन नहीं होने की वजह से प्रशासन आदेश जारी करते हुए मंगलवार को लाजपत नगर मार्केट बंद रखा जाएगा.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में बढ़ाई गई Unlock की प्रक्रिया, जानें क्या खुला क्या रहेगा बंद?

दिल्ली का लाजपत नगर व्यस्त मार्केट में से एक है यहां आम दिनों में भारी संख्या में लोग शॉपिंग करने पहुंचते हैं. लॉकडाउन में मार्केट को बंद किया गया था लेकिन अनलॉक की प्रक्रिया में फिर से खुले बाजार में लोगों की जबरदस्त भीड़ देखी गई. इस वजह से प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए बाजार को बंद करवा दिया है.

इससे पहले 3 जुलाई को दिल्ली के शाहदरा क्षेत्र में आने वाली गांधी नगर की 12 दुकानों को बंद करने का आदेश जारी कर दिया गया था. आदेश के मुताबिक इन सभी दुकानों को 12 जुलाई तक बंद रखने को कहा गया है. वहीं नांगलोई में भी दो बाजारों को कोविड प्रोटोकॉल का पालन न करने के कारण बंद करवा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के नए मामले 40 हजार से कम, एक दिन में 723 की मौत

आपको बता दें, दिल्ली में काफी मशक्कत के बाद कोरोना के नए मामले कम आने शुरू हुए है. वहीं, अब रोजोना 100 से भी कम कोरोना के मामले आ रहे हैं. सरकार ने अनलॉक की प्रक्रिया के तहत कई और सेवाओं में ढील दी है. हालांकि, भीड़ को कम रखने के लिए मल्टीप्लेक्स और सिनेमाहॉल को खोलने की इजाजत अभी भी नहीं दी गई है.

यह भी पढ़ेंः Delta Variant: डेल्टा वेरिएंट के लक्षण मूल COVID लक्षणों से कैसे भिन्न हैं?