Corona Virus in Delhi: राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामले फिर से डरावने हो रहे हैं. पिछले 24 घंटे में करीब तीन हजार मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, पिछले दिनों भी करीब 25 सौ मामले दर्ज किये गए थे और सात लोगों की मौत हुई थी. वहीं 24 घंटे में फिर से 6 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए एहतियात कदम उठाने शुरू हो गए हैं. प्रदेश में मास्क को अनिवार्य कर दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में किस घोटाले की जांच की मांग कर रहे मनीष सिसोदिया, 6 हजार करोड़ का मामला

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के अनुसार, दिल्ली में 24 घंटे में 2,726 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. जबकि 6 लोगों की मृत्यु एक दिन में हुई है. दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 14.38 प्रतिशत पहुंच गया है. जबकि एक दिन में 2085 लोग कोरोना से रिकवरी हुए हैं. यहां कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 8,840 हो गई है.

यह भी पढ़ेंः रोजाना इस्तेमाल होनेवाली नमक बिगाड़ेगी बजट, बढ़ने वाली है कीमत

दिल्ली सरकार ने सभी सार्वजनिक स्थानों पर फेस मास्क पहनना एक बार फिर से अनिवार्य कर दिया है. समाचार एजेंसी ANI के अनुसार, इस आदेश का उल्लंघन करने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.

इस आदेश में कुछ छूट भी दी गई है. अधिसूचना के इस प्रावधान के तहत निजी चार पहिया वाहनों में एक साथ यात्रा करने वाले व्यक्तियों पर जुर्माना लागू नहीं होगा. इसका मतलब है कि यदि आप अपनी कार में यात्रा कर रहे हैं तो आप बिना मास्क के रह सकते हैं आप पर जुर्माना नहीं लगाया जाएगा.

दिल्ली में कोविड-19 मामलों में बढ़ोतरी को देखते हुए में अधिकारियों ने शहर में फेसमास्क का उपयोग अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है. दक्षिणी दिल्ली के एडिशनल डिस्ट्रिक्ट मेजिस्ट्रेट कार्यालय के जारी किए गए नोटिस में कहा गया है कि अब सभी सार्वजनिक स्थानों पर मास्क पहनना अनिवार्य है, और ऐसे सभी स्थानों पर बिना फेस मास्क के दिखने वालों पर 500 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा.