देश में कोरोना वायरस की दूसरी लहर चल रही है जिसमें बुजुर्गों के साथ ही जवान उम्र के लोग भी ग्रसित हो रहे और ज्यादातर लोगों की मौतें भी हो रही हैं. कई दिनों के बाद 17 मई की सुबह राहत की खबर आई है कि 24 घंटों में नए केस की संख्या काफी कम हुई है, लेकिन मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे.

यह भी पढ़ें- World Hypertension Day: हाई ब्लडप्रेशर होने पर अपनाएं ये 5 घरेलू उपाय

यह भी पढ़ें- Cyclone Tauktae: क्या मुंबई की ओर बढ़ रहा है ताउते तूफान? महाराष्ट्र में 12 टीम हुईं तैनात

यह भी पढ़ें- खुल गए केदारनाथ मंदिर के कपाट, कोरोना प्रोटोकॉल के साथ लोगों ने किए दर्शन

ANI के मुताबिक, भारत में कोविड के 2,81,386 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,49,65,463 हुई. 4,106 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 2,74,390 हो गई है.  3,78,741 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,11,74,076 हुई. ं.

देशभर में वैक्सीनेशन काम चल रहा है. दो चरणों में 18 साल की उम्र के बाद सभी वक्सीन लगवा चुके हैं. आंकड़ों के मुताबिक, देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस की 6,91,211 वैक्सीन लगाई गईं, जिसके बाद कुल वैक्सीनेशन का आंकड़ा 18,29,26,460 हुआ.

यह भी पढ़ेंः आप नेता ने मोदी के विरोध में पोस्टर लगाने की जिम्मेदारी लेते हुए कहा- ‘गरीबों को परेशान मत कीजिए’

यह भी पढ़ेंः देश में कोरोना के मामलों में गिरावट, गौतम गंभीर बोले- ‘दिल्ली में कोरोना कम नहीं टेस्ट कम हो रहे’ 

यह भी पढ़ेंः दिल्ली, यूपी, पंजाब समेत इन 11 राज्यों में बढ़ा कोरोना कर्फ्यू और लॉकडाउन