उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामले कुछ कम हुए हैं. हालांकि, अभी भी ये खत्म होता नहीं दिख रहा है. ऐसे में सीएम योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को कैबिनेट बैठक के दौरान महत्वपूर्ण फैसला लिया है. आदेश के अनुसार राज्य में कोरोना कर्फ्यू को एक हफ्ते के लिए बढ़ा दिया गया है.

यह भी पढ़ेंः CLAT 2021 की परीक्षा स्थगित, आवेदन की अंतिम तारीख अब 15 जून

उत्तर प्रेदश में पहले के आदेश के अनुसार 17 मई की सुबह सात बजे तक कोरोना कर्फ्यू लागू किया गया था. वहीं, अब नए आदेश के मुताबिक, कोरोना कर्फ्यू को 24 मई की सुबह सात बजे तक के लिए बढ़ा दिया गया है. इस दौरान लागू पाबंदियां जारी रहेंगे.

यह भी पढ़ेंः दिल्ली में कोरोना संक्रमण से अधिक ठीक होने वालों की संख्या, मौत 337

इसके अलावा कैबिनेट में स्कूल और बच्चों की पढ़ाई के लिए फैसला लिया गया है, जिसमें सरकार ने स्कूलों को ऑनलाइन कक्षा को शुरू करने का आदेश दिया है. हालांकि, इस आदेश में प्राइमरी स्कूल के बच्चों के लिए ऑनलाइन क्लास की बात नहीं कही गई है.

यह भी पढ़ेंः Black Fungus को लेकर बोले AIIMS डायरेक्टर, हवा-मिट्टी और खाने में भी होते है इसके बीजाणु

सरकार ने प्राइमरी क्लास को छोड़कर सभी कक्षाओं के लिए 20 मई से ऑनलाइन क्लास को फिर से शुरू करने का आदेश दिया है.