बृहन्मुंबई नगर निगम (BMC) के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई में बुधवार को कोरोनो वायरस के 490 नए पॉजिटिव मामले दर्ज किए गए हैं. ये पिछले दिन की तुलना में 160 से अधिक मामलों की छलांग है, लेकिन इस दौरान कोरोना के चलते एक भी मौत नहीं दर्ज की गई है.

देश की वित्तीय राजधानी मुंबई में सोमवार को 204 और मंगलवार को 327 मामले सामने आए थे. नए मामलों के जुड़ने पर मुंबई में अब तक संक्रमित हुए कुल संक्रमितों की संख्या 7,68,148 हो गई, जबकि जाना गंवाने वालों की कुल संख्या 16,366 हो गई है.

यह भी पढ़ें: हरीश रावत का ये ट्वीट देखकर कांग्रेस आलाकमान के पसीने छूट जाएंगे

पिछले 24 घंटों में कुल 45,014 टेस्ट किए गए है, जिससे शहर में अब तक जांचे गए कुल मामलों की संख्या 1,32,91,717 हो गई है. 

पिछले 24 घंटे में मुंबई 229 मरीज कोरोना वायरस से उभरे हैं, जिससे शहर में कोरोना वायरस के एक्टिव मामलों की संख्या 2,419 हो गई है. 

यह भी पढ़ें: सपा प्रमुख अखिलेश यादव की पत्नी डिंपल कोरोना से संक्रमित, कहा- ‘रिपोर्ट पॉजिटिव है मैं वैक्सिनेटेड हूं’

मुंबई में अब तक 7,46,784 मरीज ठीक हो चुके हैं और कोरोना से रिकवर होने की दर 97 फीसदी बनी हुई है. 15 दिसंबर से 21 दिसंबर के बीच कोविड​​-19 संक्रमण का ग्रोथ रेट 0.03 प्रतिशत था, जबकि 1,962 दिनों में मामले दोगुने हो रहे थे.

वर्तमान में मुंबई में 14 सीलबंद इमारतें हैं (जहां पांच से अधिक निवासी कोरोना संक्रमित हैं), लेकिन पिछले कुछ महीनों से झुग्गियों और चॉल में कोई कंटेनमेंट जोन नहीं है. 

यह भी पढ़ें: महबूबा मुफ्ती ने मौजूदा BJP सरकार की तुलना पूर्व पाक तानाशाह मुहम्मद जिया-उल-हक के शासन से की

मुंबई में इस साल 4 अप्रैल को सबसे अधिक 11,163 मामले दर्ज किए गए थे और महामारी की दूसरी लहर के दौरान 1 मई को सबसे अधिक 90 लोगों की मौत हुई थी.