देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के 1656 नए मामले सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 1306 लोग कोरोना से रिकवर कर घर जा चुके हैं. वहीं, किसी व्यक्ति की कोरोना से मृत्यु नहीं हुई. अगर संक्रमण दर की बात करें तो वह 5.39 प्रतिशत हो गया है. बता दें कि इस वक्त दिल्ली में कोरोना के 6,096 एक्टिव केस हैं.     

यह भी पढ़ें: पंजाब बोर्ड ने जारी किया कक्षा 5वीं का रिजल्ट, घर बैठे ऐसे करें चेक

दिल्ली स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, दिल्ली नें एक दिन में 1656 कोरोना के नए मामले दर्ज किए गए हैं. वहीं, 24 घंटे में यहां कोरोना से किसी व्यक्ति की मौत नहीं हुई. एक दिन में 1306 कोरोना के मरीज डिस्चार्ज किए गए हैं. इसके साथ ही दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 6096 हो गई हैं. दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 5.39 प्रतिशत हो गया है.

यह भी पढ़ें: ऑफिस में 30 मिनट की नींद ले पाएगा पूरा स्टाफ,भारत की इस कंपनी ने दिया तोहफा

अब तक दिल्ली में कुल 18,91,425 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं. वहीं, इनमें से 18,59,152 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं. बता दें कि कोरोना से दिल्ली में अब तक 26,177 लोगों की मृत्यु हो चुकी हैं. फिलहाल दिल्ली में 6096 एक्टिव केस हैं.

यह भी पढ़ें: ये हैं दिल्ली के सबसे पुराने रेस्टोरेंट्स, एक तो 1913 से है राजधानी की शान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि पिछले 24 घंटों में 42,547 लोगों ने दिल्ली में वैक्सीन लगवाई हैं. इनमें से 4594 लोगों ने वैक्सीन का पहला डोज लगवाया. वहीं 19,439 लोगों ने वैक्सीन का दूसरा डोज. इसके अलावा पिछले 24 घंटों में 18,514 लोगों ने प्रिकॉशन डोज लगवाया हैं. अगर हम बात करें 15 से 17 साल के बच्चों की तो बता दें कि 1950 बच्चों ने वैक्सीन लगवाई हैं.

यह भी पढ़ें: तेजिंदर बग्गा की गिरफ्तारी पर दिल्ली पुलिस ने किडनैपिंग का केस दर्ज किया