राजधानी दिल्ली में एक बार फिर कोरोना संक्रमण में तेजी से बढ़ोतरी हो रही है. लगातार रोज संक्रमण के आंकड़ों और संक्रमण दर में बढ़ोतरी हो रही है. वहीं, महाराष्ट्र में भी कोरोना संक्रमण बढ़ रहा है. यहां एक दिन में 4 हजार से ज्यादा मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं दिल्ली में 1300 से अधिक कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं.

यह भी पढ़ेंः Sonu Sood फिर बने रियल हीरो, थाईलैंड में फंसे शख्स के लिए किया बड़ा काम

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, यहां 24 घंटे में कोरोना के 1375 नए मामले दर्ज किये गए हैं. इसके साथ ही संक्रमण दर 7.1 प्रतिशत तक पहुंच गया है. दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या 3,643 हैं. वहीं, एक दिन पहले 1118 नए कोरोना के मामले दर्ज किये गए थे और 2 मरीजों की मौत भी हुई थी.

वहीं, महाराष्ट्र की बात करें तो यहां एक दिन में 4,024 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. वहीं, एक दिन पहले 2,956 नए मामले सामने आए दर्ज किये गए थे. महाराष्ट्र में कोरोना से 24 घंटे में 2 लोगों की मौत भी हुई है. यहां 19,261 कुल कोरोना के सक्रिय मामले हैं. यहां एक दिन पहले 4 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी.

यह भी पढ़ेंः जानिए कैसी है अब राहुल की तबीयत, 60 फीट गहरे बोरवेल में गिर गया था

महाराष्ट्र में बीजे मेडिकल कॉलेज पुणे की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक बीए.5 वैरिएंट के 4 मरीज हैं. बीएमसी के मुताबिक, अकेले मुंबई में एक दिन में 2,293 कोरोना के नए मामले दर्ज किये गए हैं. यहां एक की मौत भी हुई है.

यह भी पढ़ेंः नीरज चोपड़ा ने Javelin Throw में बनाया नया नेशनल रिकॉर्ड, जानें भाले ने कितनी दूरी तय की

आपको बता दें, स्वास्थ्य मंत्रालय ने 15 जून की सुबह को आंकड़ा जारी किया था इसके अनुसार 24 घंटे में 8822 कोरोना के नए संक्रमण की बात कही गई थी. वहीं, एक दिन में 15 लोगों की मौत हुई थी.