Constitution Day History in Hindi: भारत का संविधान दुनिया के सबसे बड़े लोकतंत्र का धर्मग्रंथ माना जाता है. इसी किताब से भारतीय लोकतंत्र (Indian Democracy) को संचालित किया जाता है. भारत के संविधान को लागू करते समय 395 अनुच्छेद, 8 अनुसूचियां और 22 भाग थे जिसे अब 448 अनुच्छेद, 12 अनुसूचियां और 25 भाग में कर दिया गया है. इसमें 5 परिशिष्ठ जोड़े गए हैं.

यह भी पढ़ें: संविधान दिवस के मौके पर दें ये शानदार स्पीच, सुनने वाला बच्चा-बच्चा हो जाएगा आपका फैन!

भारत के संविधान (Constitution of India) को बनाने की पहली बैठक 29 अगस्त, 1947 को हुई थी लेकिन इसपर कई बैठक हुई और कई सदस्यों के मिलने के बाद इसे तैयार किया गया. चलिए आपको इससे जुड़ी तमाम बातें बताते हैं.

भारत का संविधान कितने दिन में बना?

9 दिसंबर, 1946 को संविधान सभा की पहली मीटिंग हुई थी. इसके बाद 11 दिसंबर, 1946 को डॉ राजेंद्र प्रसाद (Dr Rajendra Prasad) संविधान सभा के सभापति के रूप में नियुक्ति हुई. 29 अगस्त, 1947 को ड्राफ्टिंग कमेटी का गठन किया गया था जिसमें अध्यक्ष डॉ भीमराव अंबेडकर (DR B. R. Ambedkar) बने, इसलिए उन्हें संविधान निर्माता (Constitution Maker) कहते हैं.

यह भी पढ़ें: बिहार में चोरों का कारनामा सुनकर पहले आएगी आपको हंसी, फिर रह जाएंगे हैरान

4 नवंबर, 1947 को संविधान का ड्राफ्ट जमा किया गया था. संविधान सभा पर अलग-अलग समय पर बैठकें होती रहीं लेकिन सहमति नहीं बन पाई मगर अंतत: 2 साल 11 महीने और 18 दिनों के बाद भारत का संविधान तैयार हुआ.

यह भी पढ़ें: Air India की नई फ्लाइट से आसानी से होगी इन 3 देशों की यात्रा, जानें डिटेल्स

रिपोर्ट्स के मुताबिक, भारतीय संविधान को डॉ राजेंद्र प्रसाद ने लिखा, डॉ अंबेडर ने संशोधित किया और 284 सदस्यों के 24 जनवरी, 1950 को हस्ताक्षर किए गए जिसमें 15 महिलाएं भी शामिल रहीं. इसके बाद 26 जनवरी, 1950 को इसे सार्वजनिक तौर पर लागू किया गया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, संविधान को करीब 2000 संशोधन के बाद अंतिम रूप दिया गया था.