कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष का चुनाव लड़ रहे मल्लिकार्जुन खड़गे (Mallikarjun Kharge) राज्यसभा में नेता विपक्ष के पद से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) को अपना इस्तीफा भेज दिया है. मल्लिकार्जुन खड़गे ने यह निर्णय कांग्रेस (Congress) के चिंतिन शिविर में पास हुए प्रस्ताव के बाद लिया है.

यह भी पढ़ें: Mallikarjun Kharge Vs Shashi Tharoor: राजनीतिक अनुभव और संपत्ति के मामले में किसका पलड़ा है भारी?

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उदयपुर में कांग्रेस ने चिंतन शिविर आयोजित किया था. इस दौरान एक नेता, एक पद का प्रस्ताव पारित किया गया था. 1 अक्टूबर को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी को मल्लिकार्जुन खड़गे ने राज्यसभा में नेता विपक्ष पद से अपना इस्तीफा भेज दिया है. साथ ही ये कयासबाजी तेज हो गई है कि अब कांग्रेस अगला नेता विपक्ष किसे बनाने जा रही है?

यह भी पढ़ें: Delhi Metro: 2 अक्टूबर को ब्लू लाइन पर सफर करते समय आएगी बाधा, जानें वजह

मल्लिकार्जुन खड़गे 9 बार विधायक और 3 बार सांसद रह चुके हैं. इसके अतिरिक्त मल्लिकार्जुन खड़गे वर्ष 2020 में कर्नाटक से राज्यसभा के लिए निर्विरोध निर्वाचित हुए हैं. राज्यसभा में गुलाम नबी आजाद का कार्याकाल खत्म होने के बाद उनको वर्ष 2021 में राज्यसभा में विपक्ष के नेता के तौर पर चुना गया था.

कांग्रेस अध्यक्ष चुने जाने के बाद उनको राज्यसभा में विपक्ष के नेता के पद से इस्तीफा देना ही होता. पार्टी को अब खड़गे की जगह नया नेता विपक्ष बनाना है. इस लिस्ट में वरिष्ठ नेता पी चिदंबरम, केसी वेणुगोपाल,दिग्विजय सिंह और केसी वेणुगोपाल समेत कई नेता शामिल हैं.

यह भी पढ़ें: Congress President Election: मल्लिकार्जुन खड़गे और शशि थरूर होंगे आमने सामने

कांग्रेस के अध्यक्ष पद के लिए नामांकन दाखिल करने की अंतिम तारीख 30 सितंबर थी. वोटिंग 17 अक्टूबर को होगी, जबकि चुनाव परिणाम 19 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे. अध्यक्ष पद के लिए वोटिंग उसी सूरत में होगी जब दो उम्मीदवार चुनाव मैदान में होंगे. अगर एक प्रत्याशी खड़ा होता है तो उसे निर्विरोध चुन लिया जाएगा.