कांग्रेस पार्टी में अध्यक्ष पद के चुनाव (Congress President Election) होने हैं. इसके लिए पार्टी की ओर से अधिसूचना भी जारी कर दी गई है. कांग्रेस देश की सबसे पुरानी पार्टी है. अब इस राजनीतिक दल के सर्वोच्च पद के लिए चुनाव की प्रक्रिया औपचारिक रूप से शुरू हो गई है. चुनाव की अधिसूचना पार्टी के वरिष्ठ नेता मधुसूदन मिस्त्री की अध्यक्षता वाली प्राधिकरण की ओर से जारी की गई है.

यह भी पढ़ेंः कैप्टन अमरिंदर सिंह बीजेपी में शामिल हुए, अपनी पार्टी का भी विलय किया

कांग्रेस अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए घोषित कार्यक्रम के मुताबिक, नामांकन दाखिर करने की प्रक्रिया 24 सिंतबर से 30 सितंबर तक चलेगी. नामांकन वापस लेने की आखिरी तारीख 8 अक्टूबर है. वहीं, एक से अधिक उम्मीदवार होने पर 17 अक्टूबर 2022 को मतदान कराया जाएगा. जबकि चुनाव के नतीजे 19 अक्टूबर 2022 को जारी किये जाएंगे.

आपको बता दें, कांग्रेस में ऐसा वर्षों बाद होने जा रहा है कि, अध्यक्ष पद का चुनाव निर्विरोध होगा. क्योंकि कांग्रेस के वरिष्ठ नेता शशि थरूर मैदान में उतरने की तैयारी कर रहे हैं. वहीं, राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की संभावना कम दिख रही है. ऐसे में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः राहुल गांधी की Burberry T-Shirt की क्या कीमत है? BJP बोली- भारत, देखो!

अशोक गहलोत ने हाल ही में सोनिया गांधी से मुलाकात की थी. इसके बाद गहलोत ने साफ किया था कि, उसे नेतृत्व चुनाव लड़ने के लिए कहता है तो वह अध्यक्ष पद का चुनाव जरूर लड़ेंगे. हालांकि, उन्होंने ये भी कहा कि वह राजस्थान के मुख्यमंत्री पद पर बने रहना चाहते हैं. हालांकि, इस पर सचिन पायलट की ओर से विरोध किया गया है.

यह भी पढ़ेंः गुलाम नबी आजाद 14 दिन में खुद की पार्टी बनाएंगे, डिटेल में जानें

वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री और वरिष्ठ कांग्रेस नेता दिग्विजय सिंह ने भी चुनाव लड़ने के संकेत दिये हैं. क्योंकि, एक इंटरव्यू में जब उनसे अध्यक्ष पद के लिए गहलोत और थरूर के बीच पसंद पूछी गई तो उन्होंने जवाब दिया कि, नामांकन की आखिरी तारीख होने दो तुम मुझे बाहर क्यों रखना चाहते हो? ऐसे में अटकलें लगाई जा रही है कि, दिग्विजय सिंह भी मैदान में उतर सकते हैं.

यह भी पढ़ेंः Raju Srivastav Death: राजू श्रीवास्तव के फिल्मी, कॉमेडी और पॉलिटिकल करियर पर एक नजर

अशोक गहलोत का कहना है कि, उन्हें केवल गांधी परिवार ही नहीं कांग्रेस के सभी लोग उनपर भरोसा करते हैं. अगर मुझे फॉर्म भरने को कहा जाएगा तो मैं फॉर्म भरूंगा. हालांकि, गहलोत राहुल गांधी को अध्यक्ष पद के लिए नामांकन करने की आखिरी कोशिश करेंगे.