भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने कांग्रेस पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का ‘अपमान’ करने का आरोप लगाया है. कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी ने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के लिए ‘राष्ट्रपत्नी’ शब्द का इस्तेमाल किया है. बीजेपी ने इसके लिए कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी से माफ़ी मांगने के लिए कहा है. 

सांसद स्मृति ईरानी ने लोकसभा में सोनिया गांधी पर तीखा हमला करते हुए उनसे माफी की मांग की. उन्होंने कहा, “सोनिया गांधी ने देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद पर एक महिला के अपमान को मंजूरी दी है.” नाराज ईरानी ने सोनिया गांधी को “आदिवासी विरोधी, दलित विरोधी और महिला विरोधी” भी कहा. सदन के बाहर यह पूछे जाने पर कि क्या अधीर रंजन चौधरी माफी मांगेंगे? सोनिया गांधी ने कहा, “वह पहले ही माफी मांग चुके हैं.”

हालांकि, अधीर रंजन चौधरी ने कहा कि उन्होंने राष्ट्रपति मुर्मू के लिए “राष्ट्रपत्नी” शब्द का इस्तेमाल गलती से किया था और बीजेपी जानबूझकर ‘तिल से पहाड़’ बनाने की कोशिश कर रही है. ” उन्होंने कहा, “मैं जानता हूं कि भारत की राष्ट्रपति चाहे कोई भी हो वे हमारे लिए राष्ट्रपति ही हैं. ये शब्द बस एक बार निकला है. ये चूक हुई है. लेकिन सत्ताधारी पार्टी के कुछ लोग राई का पहाड़ बना रहे हैं.”

यह भी पढ़ें: ऑनलाइन बिक रही है सुशांत सिंह की ये टी-शर्ट, कैप्शन देख लोगों ने की बायकॉट की मांग

चौधरी ने कहा, “दो दिन से जब हम विजय चौक के तरफ जा रहे थे. हमसे पूछा जा रहा था कि आप कहा जा रहे हैं. हम उनसे कह रहे थे कि हम राष्ट्रपति भवन जाना चाहते हैं और राष्ट्रपति से मिलना चाहते हैं. कल मुझसे गलती से ये(राष्ट्रपत्नी) शब्द निकला था.”

कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने CPP कार्यालय में पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की तत्काल बैठक बुलाई है. पार्टी नेता मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी को भी बुलाया गया.

यह भी पढ़ें: CWG 2022 India medal hopes: इन 5 भारतीय खिलाड़ियों से गोल्ड की पक्की उम्मीद

बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा, “जब से द्रौपदी मुर्मू का नाम राष्ट्रपति के उम्मीदवार के रूप में घोषित हुआ तब से ही द्रौपदी मुर्मू कांग्रेस पार्टी की घृणा और उपहास का शिकार बनीं. कांग्रेस पार्टी ने उन्हें कठपुतली कहा.” ईरानी ने आगे कहा , “कांग्रेस आज भी इस बात को स्वीकार नहीं कर पा रही कि एक आदिवासी महिला इस देश के सर्वोच्च संवैधानिक पद को सुशोभित कर रही हैं. सोनिया गांधी द्वारा नियुक्त नेता सदन अधीर रंजन ने द्रौपदी मुर्मू को राष्ट्र की पत्नी के रूप में संबोधित किया.”