भारतीय-अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने सोमवार को अमेरिका के कैलिफोर्निया राज्य में महात्मा गांधी की एक प्रतिमा के साथ हुई तोड़फोड़ की घटना की कड़ी निंदा करते हुए इसे शर्मनाक कृत्य करार दिया. उत्तरी कैलिफोर्निया के सिटी ऑफ डेविस के सेंट्रल पार्क में गांधी की छह फुट ऊंची, 650 पाउंड (294 किलोग्राम) की कांस्य की प्रतिमा को इस सप्ताह की शुरुआत में अज्ञात उपद्रवियों ने नीचे से तोड़ दिया था.

खन्ना ने कहा कि अहिंसक, शांतिपूर्ण विरोध गांधी के जीवन का सार था. इस भव्य प्रतिमा के साथ की गई बदसलूकी को देखकर बहुत दुख हुआ. और अधिक लोगों को गांधी की शिक्षाओं का अध्ययन करने और उसे आत्मसात करने की आवश्यकता है. उन्होंने कहा, “यह एक शर्मनाक कृत्य है. मैं सभी से आग्रह करता हूं कि वे सार्वजनिक स्थलों पर ऐसे कृत्य करने के बजाय एक-दूसरे को सुनने और बात करने के लिए समय निकालें.’’ सिटी ऑफ डेविस के प्रशासन ने घटना की जांच शुरू की है.

Budget 2021 को लेकर देश के अलग-अलग मुख्यमंत्रियों ने क्या कहा? पढ़ें