इन दिनों मिर्जापुर वेब सीरीज के दूसरे सीजन का इंतजार हर किसी को रहा. मिर्ज़ापुर-2 ट्विटर पर खूब ट्रेंड भी किया, इसके पीछे की वजह पिछले सीजन की लोकप्रियता है. मगर इस सीरीज में जितनी चीजें दिखाई गई हैं उससे मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल को एतराज़ है. उन्होंने पीएम मोदी और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ से ट्वीट करके शिकायत की है.

मिर्ज़ापुर की सांसद अनुप्रिया पटेल ने लगातार दो ट्वीट किए. उन्होंने पहले ट्वीट में लिखा, ‘नरेंद्र मोदी जी एंव माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व मिर्ज़ापुर विकासरत है. यह समरसता का केंद्र है. मिर्ज़ापुर नाम की वेब सीरीज के जरिए इसे हिंसक इलाका बताकर बदनाम किया जा रहा. इस सीरीज के माध्यम से जातीय वैमनस्य भी फैलाया जा रहा है.’

अपने दूसरे ट्वीट में उन्होंने लिखा, ‘मिर्ज़ापुर जिले की सांसद होने के नाते मेरी मांग है कि इसकी जांच होनी चाहिए और इसके विरुद्ध कार्यवाही होनी चाहिए.’

साल 2018 में मिर्जापुर वेब सीरीज की पहली सीरीज आई थी, जिसने बहुत ज्यादा लोकप्रियता बटोरी थी. इसके बाद हर किसी को इस सीरीज के सिक्वल का इंतजार था और अब 23 अक्टूबर को इसकी दूसरी सीरीज रिलीज हो चुकी है. इसकेपंकज त्रिपाठी, श्वेता त्रिपाठी, अली फैज़ल, दिव्येंद्रु शर्मा, हर्षिता गौर और रशिका दुग्गल हैं. मुख्य कलाकारों में