उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में आज पहले चरण का मतदान जारी है. आज 11 जिलों की कुल 58 विधानसभा सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. मुजफ्फरनगर हापुड़ मथुरा आगरा के कई मतदान केंद्रों पर लोगो की भारी भीड़ दिखाई दे रही है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों से मतदान की अपील की है. योगी आदित्यनाथ ने आज एक के बाद एक कई कू किए हैं. उनके कू हैंडल से लिखा गया है कि आज लोकतंत्र के महायज्ञ का प्रथम चरण है. आपके अमूल्य वोट की आहुति के बगैर यह अनुष्ठान पूरा नहीं होगा. आपका एक वोट अपराध मुक्त, भयमुक्त, दंगामुक्त उत्तर प्रदेश के संकल्प को मजबूती प्रदान करेगा इसलिए ‘पहले मतदान फिर जलपान’ तब अन्य कोई काम.

यह भी पढ़ेंः यूपी में पहले चरण के मतदान से पहले किसानों से Rakesh Tikait ने की ये अपील

उन्होंने अपने अगले कू में लिखा कि भाजपा सरकार ने बिना भेदभाव के प्रदेश का चहुंमुखी विकास कर हर वर्ग को मुख्यधारा से जोड़ने का कार्य किया है. विगत 5 वर्षों में विकास की यह यात्रा गांव-गांव तक पहुंची है. संभल के चंदौसी क्षेत्र की सड़कें इस बात का प्रमाण हैं. जो कहा, सो करके दिखाया.

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि प्रदेश के छात्र अब गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए अपनों से दूर नहीं जाते. शिक्षा के प्रकाश से हर जनपद आलोकित हो रहा है. चंदौसी में 8 करोड़ रुपये की लागत से राजकीय महाविद्यालय व 7.50 करोड़ रुपये की लागत से जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान ‘डायट’ भाजपा सरकार की प्रतिबद्धता का उत्कृष्ट परिणाम है.