उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने साल 2021 के पल्स पोलियो अभियान की शुरुआत की है. इस कार्यक्रम को शुरू करने के लिए सीएम योगी लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय पहुंचे जहां पर बच्चों को पोलियो की ड्रॉप पिलाई गई, इससे आने वाले समय में प्रदेश भर में इस अभियान को चलाया जाएगा. राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इस कार्यक्रम की जानकारी है.
भारत में कोविड-19 संक्रमण के नये मामले 13 हजार 52 आए, 24 घंटे में हुई 127 मरीजों की मौत
ANI के अनुसार, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लखनऊ के वीरांगना अवंती बाई महिला चिकित्सालय से पल्स पोलियो अभियान शुरू किया. सीएम योगी ने कहा, ‘भारत में पोलियो का अंतिम मामला 2010 में आया था। मार्च 2014 में देश को पोलियो से मुक्त घोषित कर दिया गया. पाकिस्तान, अफगानिस्तान और नाइजीरिया में पोलियो के मामले सामने आ रहे हैं. पोलियो का संक्रमण भारत के बच्चों में न हो जाए इसलिए ये अभियान निरंतर चलाने की जरूरत है.’
ANI के मुताबिक, सीएम योगी ने कहा, ‘दिल्ली 1.75 करोड़ की आबादी का राज्य है, वहां कोरोना से 10,500 से ज़्यादा मौतें हुई हैं. उत्तर प्रदेश 24 करोड़ की आबादी का राज्य है लेकिन यहां मात्र 8,500 मौतें हुई हैं.
बता दें, पोलियो अभियान के अंतर्गत यूपी में 3 करोड़ 40 लाख बच्चों को दवा पिलाई जाएगी. परिवार कल्याण विभाग के महानिदेशक डॉ. राकेश दुबे ने बताया कि राज्य में एक लाख 10 हजार पोलियो बूथ बनाए जाएंगे. यहां माताएं शिशु को लाकर ड्रॉप पिलवाएंगी. जो बच्चे किसी कारणवश पोलियो बूथ नहीं पहुंच पाए तो स्वास्थ्य विभाग वाले घर-घर जाकर ड्रॉप पिलाएंगे.
कौन हैं हंसल मेहता, जिन्होंने कहा-‘अन्ना हजारे का समर्थन करना मेरे जीवन की भूल’