भारत और इंग्लैंड के बीच मेनचेस्टर में खले जाने वाले पांचवें टेस्ट मैच पर संकट के बादल मंडरा रहे थे. लेकिन अब मेनचेस्टर टेस्ट का रास्ता साफ हो गया है. दरअसल, मैनचेस्टर टेस्ट से पहले टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है. इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवां टेस्ट मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड में 10 सितंबर से खेला जाएगा.

आपको बता दें, मैच से ठीक पहले टीम इंडिया के असिस्टेंट फिजियोथेरेपिस्ट योगेश परमार कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं. उनका आरटीपीसीआर टेस्ट पॉजिटिव आया है. परमार लगातार भारतीय टीम के खिलाड़ियों के संपर्क में हैं. वहीं, गुरुवार को इस वजह से टीम इंडिया की प्रैक्टिस मैच भी रद्द कर दी गई थी.

यह भी पढ़ेंः धोनी और सचिन के बाद अब सौरव गांगुली की बायोपिक बनेगी, दादा ने खुद दी जानकारी

इससे पहले भारत और इंग्लैंड के बीच लंदन के ओवल में खेले गए चौथे टेस्ट के दौरान टीम इंडिया के हेड कोच रवि शास्त्री कोरोना पॉज़िटिव मिले थे. शास्त्री के बाद भारतीय टीम के बॉलिंग कोच भरत अरुण और फील्डिंग कोच आर श्रीधर भी कोरोना संक्रमित मिले थे. तीनों ही 10 दिन के क्वारंटीन में हैं और आखिरी टेस्ट के लिए टीम के साथ नहीं हैं.

यह भी पढ़ें:टी20 वर्ल्ड कप के लिए क्यों हुआ आर अश्विन का चयन, चीफ सिलेक्टर चेतन शर्मा ने बताई वजह

कोरोना के मामले आने के बाद भारत और इंग्लैंड के क्रिकेट बोर्ड ने पांचवें टेस्ट को लेकर विचार कर रही थी. क्योंकि टेस्ट सीरीज के पांच दिन के बाद आइपीएल पार्ट टू का आयोजन यूएई में किया जाना है. वहीं, आइपीएल खत्म होने के बाद टी20 वर्ल्ड कप यूएई में ही 19 अक्टूबर से खेला जाएगा. ऐसे में सुरक्षा का ख्याल रखना जरूरी है.

लेकिन टीम इंडिया के सभी खिलाड़ियों का आरटीपीसीआर टेस्ट निगेटिव आया है तो दोनों बोर्ड ने पांचवें टेस्ट के लिए अपनी रजामंदी दी है.

यह भी पढ़ेंयुजवेंद्र चहल: भारत का सबसे सफल T20I गेंदबाज, जो इस वक्त ठगा हुआ महसूस कर रहा होगा

आपको बता दें, भारत और इंग्लैंड के बीच पांच मैचों की सीरीज हो रही है. इसमें चार मैच खेले जा चुके हैं और भारत 2-1 से बढ़त पर है. अगर पांचवां टेस्ट रद्द होता तो दोनों टीमों में WTC के लिए प्वाइंट बांट दिए जाते. हालांकि सीरीज पर भारत का कब्जा होता. अब मेनचेस्ट टेस्ट में भारत सीरीज पर कब्जा करने के लिए मैदान पर उतरेगी.