CK Raulji Statement; गुजरात की गोधरा विधानसभा सीट (Godhra) से विधायक सीके राउलजी (CK Raulji) ने बिलकिस बानो (Bilkis Bano) से सामूहिक बलात्कार के 11 दोषियों की रिहाई को ‘ब्राह्मण संस्कारों’ से जोड़कर बड़ा विवाद खड़ा कर दिया है. हालांकि, गोधरा से बीजेपी विधायक ने बाद में कहा कि उनके बयान को गलत तरीके से पेश किया गया था. 

यह भी पढ़ें: कौन हैं बिलकिस बानो? 2002 गुजरात दंगों के दौरान उनके साथ क्या हुआ था

सीके राउलजी ने क्या कहा था (CK Raulji Statement)

एक यूट्यूब चैनल को दिए इंटरव्यू में राउलजी ने कहा था कि बिलकिस बानो से गैंगरेप करने वाले दोषियों को रिहा करने का फ़ैसला उनके पुराने व्यवहार, जेल में उनके व्यवहार, उनके परिवार की गतिविधियों और व्यवहार को देखते हुए लिया गया है. उन्होंने कहा था, “साथ ही वे ब्राह्मण लोग थे, वैसे भी ब्राह्मण लोगों के संस्कार बहुत अच्छे होते हैं, ये सब देखते हुए फ़ैसला लिया गया है.”

बीजेपी विधायक सीके राउलजी ने विवाद के बाद अपने फेसबुक पर सफाई देते हुए लिखा, “बलात्कारियों का जाति से कोई लेना-देना नहीं होता और न ही उन्होंने ऐसा कहा है. उनके बयान को ग़लत तरीक़े से दिखाया जा रहा है. अगर दोषी है तो उसको सजा मिलनी ही चाहिए. कोर्ट के फैसले का सम्मान करना चाहिए.”

यह भी पढ़ें: मशहूर टीवी एक्ट्रेस नुपुर अलंकार ने एक्टिंग से लिया संन्यास, बन गईं साधु

विधायक सीके राउलजी गुजरात सरकार की बनाई उस समिति के भी सदस्य थे जिसने बिलकिस बानो से बलात्कार के 11 दोषियों को रिहा करने का फ़ैसला लिया. सभी 11 दोषियों को 15 अगस्त यानी स्वतंत्रता दिवस के दिन रिहाई मिली थी. ये सभी गोधरा की जेल में बंद थे.

यह भी पढ़ें: मनीष सिसोदिया और दिल्ली की तारीफ में The New York Times ने क्या छापा है

कौन हैं सीके राउलजी?

सीके राउलजी गुजरात के राजनेता हैं. वह गुजरात विधानसभा के लगातार दो बार से सदस्य हैं. 68 वर्षीय राउलजी भारतीय जनता पार्टी (BJP) से ताल्लुक रखते हैं. वह गोधरा (Godhra MLA) विधानसभा निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं. वह पहले राजनीतिक पार्टी कांग्रेस के सदस्य थे. अक्टूबर 2017 में वह कांग्रेस से भारतीय जनता पार्टी (BJP) में शामिल हुए. सीके राउलजी ने गोधरा विधानसभा सीट से 2012 में कांग्रेस के टिकट पर चुनवा जीता था. वहीं, 2017 में उन्होंने बीजेपी के टिकट पर जीत दर्ज की थी. वह गुजरात सरकार में मंत्री पद भी संभाल चुके हैं.