भारतीय क्रिकेट टीम (Team India) के टेस्ट स्पेशलिस्ट बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा (Cheteshwar Pujara) इस समय 50 ओवर क्रिकेट में गर्दा उड़ाए हुए हैं. उन्होंने इंग्लैंड में चल रहे रॉयल लंदन वनडे कप में ससेक्स (Sussex) के लिए खेलते हुए मंगलवार (23 अगस्त) को एक और जबरदस्त शतक ठोका. ये उनका पिछले पांच वनडे मैचों में तीसरा शतक है. बता दें कि पुजारा इंग्लैंड में अपनी टीम की कप्तानी भी कर रहे हैं. पुजारा की टीम ससेक्स ने इस मैच में मिडिलसेक्स के खिलाफ जीत के साथ रॉयल लंदन वनडे कप के सेमीफाइनल में जगह बना ली है.
यह भी पढ़ें: राहुल द्रविड़ हुए कोविड पॉजिटिव, जानिए टीम के साथ कब तक जुड़ पाएंगे
34 वर्षीय चेतेश्वर पुजारा ने 23 अगस्त को मिडिलसेक्स के खिलाफ मुकाबले में 90 गेंद में 20 चौके और दो छक्कों के साथ 132 रन की शानदार पारी को अंजाम दिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए ससेक्स ने टॉम एसलॉप (Tom Alsop) के नाबाद 189 (155 गेंद) और पुजारा ने 132 रन की बदौलत 4 विकेट खोकर 400 रन बनाए. इसके जवाब में मिडिलसेक्स महज 243 रन पर ऑलआउट हो गई और ये मुकाबला 157 रन के बड़े अंतर से हार गई.
रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में चेतेश्वर पुजारा
चेतेश्वर पुजारा ने रॉयल लंदन वनडे कप 2022 में अब तक 8 मैच में 102.33 की औसत और 116.28 की स्ट्राइक रेट से 614 रन बनाए हैं. जिसमें 60 चौके और 11 छक्के शामिल हैं. इसमें उनके बल्ले से तीन शतकीय और दो अर्धशतकीय पारियां निकली हैं. वहीं एक पारी नाबाद 49 रन की है. वह अभी टूर्नामेंट के दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.
यह भी पढ़ें: Asia Cup Winners List 1984 to 2018: जानें अब तक किस टीम ने कब-कब जीता है क्रिकेट का एशिया कप
पिछले 5 मैच में चेतेश्वर पुजारा
पुजारा ने पिछली पांच पारियों में 132 की औसत से 528 रन बनाए हैं. पुजारा की पिछली पांच पारियां इस प्रकार हैं- 132, 66, नाबाद 49, 174 और 107. यही नहीं पुजारा का इंग्लैंड रास आने लगा है. उन्होंने काउंटी फर्स्ट क्लास क्रिकेट में भी जमकर रन बनाए थे. बता दें कि पुजारा रॉयल लंदन कप में ससेक्स की कप्तानी भी संभाल रहे हैं. वह टूर्नामेंट में अब तक दूसरे सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं.