प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के जन्मदिन यानी 17 सितंबर 2022 को देश में 74 सालों के बाद चीता की वापसी हुई है. धरती पर सबसे तेज दौड़ने वाला ये प्राणी भारत में 1948 में विलुप्त हो गया था. बता दें कि देश में जिस दिन ये ऐतिहासिक घटना होने जा रही है, उसी दिन पीएम मोदी 72 साल के हो रहे हैं. आइए चीता की भारत वापसी पर सभी महत्वपूर्ण बाते जानें.

यह भी पढ़ें: Namibia से लाए गए चीतों को अपने बर्थडे पर रिहा करेंगे पीएम नरेंद्र मोदी

कितने चीते भारत लाए गए हैं?

आठ चीते भारत लाए गए हैं. इनमें से 5 मादा हैं और 3 नर चीते हैं. चीते शुरुआत में एक स्पेशल बाड़े में रखे जाएंगे. कुछ समय के लिए वह इसी बाड़े में क्वारंटीन होंगे. उसके बाद पीएम मोदी बाड़े का लीवर खींचकर इस खूबसूरत प्राणी को जंगल में वास करने के लिए रिहा करेंगे.   

यह भी पढ़ें: MP: 70 साल बाद भारत में दिखेगा चीता, जानें कूनो राष्ट्रीय पार्क को चुनने की खास वजह

किस देश से लाए गए हैं चीते 

ये 8 चीते अफ्रीका के दक्षिण हिस्से में बसे देश नामीबिया से लाए गए हैं. भारत ने पहले ईरान से चीते मंगाने की योजना बनाई थी. क्योंकि वहां एशियाटिक चीते पाए जाते हैं, जो भारत के वातावरण में आसानी से ढल सकते हैं. लेकिन ईरान के मना करने के बाद भारत को नामीबिया का रुख करना पड़ा.  

यह भी पढ़ें: BJP की तमिलनाडु यूनिट पीएम मोदी के बर्थडे पर नवजात शिशुओं में बांटेगी सोने की अंगूठियां!

कहां बसाए जाएंगे ये चीते  

नामीबिया से 8 चीतों को लेकर एक विशेष कार्गो बोइंग 747 चार्टर्ड फ्लाइट शनिवार को मध्य प्रदेश के ग्वालियर में भारतीय वायु सेना स्टेशन पर उतरा. इसके बाद इन्हें मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान में बसाया जाएगा.  

यह भी पढ़ें: नरेंद्र मोदी से जुड़े ये 10 सवाल Google पर लोग अक्सर करते हैं सर्च, जानें

चीतों का ला रहे बोइंग विमान ने शुक्रवार (16 सितंबर) रात नामीबिया देश से उड़ान भरी थी. लगभग 10 घंटे की यात्रा के दौरान चीतों को विशेष बाड़े में रखकर लाया गया है. विमान 17 सितंबर को सुबह आठ बजे से कुछ देर पहले ग्वालियर एयरबेस पर उतरा. चीते मध्य प्रदेश के कुनो राष्ट्रीय उद्यान ले जाए जाएंगे. अपना 72वां जन्मदिन मना रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सुबह 10.45 बजे पार्क के बाड़ों से चीतों को रिहा करेंगे.