Chardham Yatra Registration 2023: चारधाम की यात्रा करने वालों के लिए अच्छी खबर है. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन से शुरू हो गया है. पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल गया है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए यात्रा शुरू होने के दो महीने पहले से एडवांस बुकिंग शुरू की जा रही है. चारधाम यात्रा (Chardham Yatra 2023) अप्रैल के महीने में शुरू हो रही है. केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल और 27 अप्रैल को खुलेंगे.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शैली ओबेरॉय? बनीं दिल्ली में AAP की पहली मेयर

22 अप्रैल से शुरू होगी यात्रा

पर्यटन मंत्री सतपाल महाराज ने कहा कि इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी. केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल को और बद्रीनाथ के कपाट 27 अप्रैल को खुलेंगे. परंपरा के अनुसार, अक्षय तृतीया के दिन 22 अप्रैल को गंगोत्री और यमुनोत्री के कपाट खुलेंगे. मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में मंगलवार को सचिवालय में चारधाम यात्रा की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक हुई थी.

यह भी पढ़ें: कौन हैं आले मोहम्मद इकबाल? बनें दिल्ली में आम आदमी पार्टी के पहले डिप्टी मेयर

पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में आ सकते हैं श्रद्धालु

पिछले साल की तरह इस बार भी बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने की उम्मीद है. जीएमवीएन गेस्ट हाउस के लिए पिछले चार दिनों में ढाई करोड़ रुपये की बुकिंग हो चुकी है. मंगलवार से शुरू हुए रजिस्ट्रेशन के तहत अब तक बदरीनाथ और केदारनाथ के लिए 9 हजार यात्रियों का रजिस्ट्रेशन हो चुका है. धामों में कतार प्रबंधन के लिए स्लॉट टोकन प्रणाली शुरू की गई है. कंट्रोल रूम स्थापित करने के निर्देश दिए गए हैं.

यह भी पढ़ें: कौन हैं शिवसेना के MLA प्रकाश फतेरपेकर? जिनके बेटे ने सोनू निगम के साथ धक्का-मुक्की की

ऐसे करें रजिस्ट्रेशन

रजिस्ट्रेशन को लेकर इस बार पर्यटन विभाग ने चार विकल्प दिए हैं. चारधाम यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन पर्यटन विभाग की वेबसाइट registrationandtouristcare.uk.gov.in, व्हाट्सएप नंबर 8394833833, टोल फ्री नंबर 1364 और मोबाइल एप टूरिस्टकेयर उत्तराखंड के जरिए किया जा सकता है. वेबसाइट, टोल फ्री नंबर, व्हाट्सएप नंबर और मोबाइल एप पर सुबह 7 बजे से रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया है. श्रद्धालु अपनी सुविधा के अनुसार वेबसाइट, व्हाट्सएप नंबर, टोल फ्री नंबर और मोबाइल एप पर रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं.