तेलुगू फिल्मों के मशहूर एक्टर जयप्रकाश रेड्डी की 74 साल की उम्र में मंगलवार की सुबह दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया. वे आंध्र प्रदेश के गुंटूर में अपने परिवार के साथ रहते थे. तेलुगू फिल्मों के दर्शकों में जयप्रकाश रेड्डी कॉमेडी एक्टर के तौर पर मशहूर थे और इन्होंने फिल्म ब्रह्मपुत्रुदू से अपने करियर की शुरुआत की थी. जयप्रकाश रेड्डी के निधन पर तेलुगू देशम पार्टी (TDP) के प्रमुख एन.चंद्रबाबू नायडू ने दुख जताया.

रेड्डी के निधन पर टीडीपी के प्रमुख ने कही ये बात

जय प्रकाश रेड्डी के निधन की खबर आते ही टॉलीवुड में कई सितारों ने दुख व्यक्त किया. ट्विटर पर भी लोग शोक व्यक्त करते हुए श्रद्धांजलि दे रहे हैं. इसके साथ ही आंध्रप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री एन. चंद्रबाबू नायडू ने भी ट्वीट के जरिए जयप्रकाश रेड्डी के लिए श्रद्धांजलि अर्पित की. ANI के मुताबिक, तेलुगू देशम पार्टी ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘जयप्रकाश रेड्डी गुरु के निधन से तेलुगू सिनेमा और थिएटर ने अपना एक हीरा खो दिया है. कई दशकों तक उनकी अलग-अलग भूमिकाओं ने हमें बहुत सारी यादगार फिल्में दी हैं. इस दुख की घड़ी में उनकी फैमिली और दोस्तों के लिए मेरा दिल दुख से भर गया है.’

चंद्रबाबू नायडू के ट्वीट को रीट्वीट करते हुए ANI ने लिखा, ‘तेलुगू देशम पार्टी के प्रमुख एन. चंद्रबाबू ने तेलुगू अभिनेता जय प्रकाश रेड्डी के निधन पर दुख जताया.’ गौरतलब है कि जयप्रकाश रेड्डी ने प्रेमिंचुकुंदाम रा, जयम मनदेरा, समरसिंहा रेड्डी, चेन्नकेशवरेड्डी, छत्रपति, गब्बरसिंग, सीतय्या, नायक, रेसुगुर्रम, मनम, टेम्पर जैसी फिल्मों में काम किया था.