कार्तिक शुक्ल पूर्णिमा 19 नवंबर शुक्रवार को कृत्तिका नक्षत्र, परिघ योग व वृष लग्न में इस साल का दूसरा चंद्रग्रहण है. यह चंद्रग्रहण खंडग्रस्तोदित होने के कारपण इसका कोई खास धार्मिक महत्व नहीं है और खंडग्रस्तोदित चंद्रग्रहण में मोक्ष सूक्ष्मता से देखने पर ही दिखाई देता है. हिंदू धर्म के अनुसार, चंद्रग्रहण के पश्चात गंगा स्नान करने के बाद घर में गंगाजल से छिड़काव किया जाता है. अब बड़ा सवाल ये है कि चंद्र ग्रहण के दौरान क्या करना चाहिए क्या नहीं तो यहां हम आपको यही बताएंगे.

यह भी पढ़ें: भारतीय रेल बंद करने जा रही कुछ ट्रेन, कहीं आपके क्षेत्र की तो नहीं जान लीजिए

चंद्र ग्रहण में क्या करें?

1. चंद्र ग्रहण से पहले और चंद्र ग्रहण के बाद जरूर नहाना चाहिए.

2. चंद्र ग्रहण के समय अपने इष्ट देव या किसी भी भगवान की पूजा-अर्चना करना चाहिए.

3. चंद्र ग्रहण काल में घर में शांति बना‌कर रखना‌ अच्छा होता है.

4. चंद्र ग्रहण में दान करना बहुत फायदेमंद माना जाता है.

5. चंद्र ग्रहण के बाद घर को साफ करके गंगाजल का छिड़काव करना शुभ होता है.

6. चंद्र ग्रहण में किसी भी खाने-पीने की चीज पर तुलसी का पत्ता अवश्य रख दें.

7. चंद्र ग्रहण में गर्भवती महिलाएं अपने पास नारियल का गोला जरूर रखें.

यह भी पढ़ें: सिर्फ पानी पीकर कम कर सकते हैं डायबिटीज, करना होगा बस ये काम

चंद्र ग्रहण में क्या नहीं करें?

1. चंद्र ग्रहण के समय शुभ कार्य करना वर्जित माना जाता है.

2. ग्रहण के समय भगवान की मूर्ति को ना छुएं और किसी मंदिर के दर्शन करने नहीं जाएं.

3. अगर हो सके तो अपने घर के मंदिर के कपाट को बंद कर देना चाहिए.

4. चंद्र ग्रहण के समय भोजन ना पकाना चाहिए और‌ ना ही खाना चाहिए.

5. ग्रहण के समय घर में कलह ना करें और‌ शारीरिक संबंध भी नहीं बनाना चाहिए.

6. गर्भवती महिलाओं को घर से बाहर निकलने से बचना चाहिए.

डिस्क्लेमर: यह लेख सामान्य जानकारी पर आधारित है जिसकी पुष्टि Opoyi Hindi नहीं करता है. इसपर अमल करने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से आप सलाह ले सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 1 चम्मच इमली के बीज का चूर्ण देता है बड़े कमाल के फायदे, पुरुष वर्ग ध्यान से पढ़ें