चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी (Chandigarh University) में कथित तौर पर छात्राओं का नहाते हुए एक वीडियो लीक होने की खबर है. जिसके बाद से यूनिवर्सिटी के छात्र प्रदर्शन कर रहे हैं. चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी के प्रशासन ने अब गर्ल्स हॉस्टल वॉर्डन राजविंदर कौर को छात्रों के साथ कथित दुर्व्यवहार के आरोप में निलंबित कर दिया गया है. यूनिवर्सिटी को भी शनिवार (24 सितंबर) तक सभी छात्रों के लिए बंद कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें: VIDEO: मोहाली में चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के बाहर छात्रों का विरोध प्रदर्शन, जानें क्या है पूरा मामला
हॉस्टल वॉर्डन का एक वायरल वीडियो सामने आया है. जिसमें वह आरोपी लड़की से सवाल जवाब कर रही हैं. हॉस्टल की ही एक छात्रा पर यूनिवर्सिटी के बाहर अपने एक पुरुष दोस्त को आपत्तिजनक वीडियो भेजने का आरोप है. वॉर्डन पर आरोप है कि उन्होंने पुलिस को जल्द इस मामले की जानकारी नहीं दी और छात्राओं को डांट भी लगाई.
बहुत से छात्रों को घर निकलते हुए भी देखा गया. विरोध कर रहे छात्रों का आरोप है कि एक छात्रा ने हॉस्टल में नहाते हुए छात्राओं का वीडियो बनाया. बाद में इस वीडियो को सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया. प्रदर्शनकारी छात्रों ने यह भी दावा किया कि वीडियो वायरल होने के बाद हॉस्टल में रहने वाली छात्राओं ने आत्महत्या का प्रयास किया. हालांकि पुलिस ने आत्महत्या के सभी दावों को खारिज किया है.
यह भी पढ़ें: HP: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले में आरोपी लड़के को धर दबोचा, जानें पूरा मामला
किसी ने आत्महत्या का प्रयास नहीं किया: यूनिवर्सिटी चांसलर
पीआरओ चांसलर डॉ आर. एस. बावा ने बताया, “सोशल मीडिया पर खबरें फैलाई जा रही है कि चंडीगढ़ विश्वविद्यालय के 7 विद्यार्थियों ने आत्महत्या की है. मैं ये स्पष्ट करता हूं कि चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी में ऐसी कोई घटना नहीं हुई है. इस समय सीयू का कोई बच्चा इस संदर्भ में किसी अस्पताल में नहीं है और न ही कोई सेहत की समस्या है.”
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी MMS मामले में पुलिस का बड़ा दावा- आरोपी छात्रा ने सिर्फ अपना VIDEO भेजा
पीआरओ ने आगे कहा, “प्रारंभिक जांच में पता चला है कि आरोपित लड़की ने अपनी कुछ वीडियो और फोटो अपने प्रेमी को भेजी है. इसके अलावा उसके मोबाइल से कुछ नहीं मिला. इसके बाद भी हमने पुलिस को मामला दिया है. हमने मामले में एफआईआर दर्ज कराई है. बच्चे और माता-पिता किसी भी अफवाह पर यकीन न करें.”
फॉरेंसिक से डिलीट वीडियो भी सामने आने की संभावना: पुलिस
न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक, “एडीजीपी कम्युनिटी अफेयर्स डिवीजन, मोहाली, पंजाब में कहा कि ‘शिमला का लड़का, आरोपी लड़की को जानता है. जब लड़के को गिरफ्तार किया जाएगा और फोन की फॉरेंसिक जांच होगी तब सब कुछ साफ हो जाएगा. फॉरेंसिक से डिलीट की गई वीडियो भी सामने आने की संभावना है.”
यह भी पढ़ें: चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी: छात्राओं का अश्लील वीडियो वायरल, जानें एक-एक अपडेट
SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा, “अब हम मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं. हमारे पास जो भी जानकारी और वीडियो है उसकी फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं. हमने अभी तक जो जांच की है उसमें यह बात साफ आती है कि जो वीडियो है वो उसकी खुद की है, उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है.”
आरोपी लड़की ने सिर्फ खुद की वीडियो भेजी: पुलिस
SSP मोहाली विवेक शील सोनी ने कहा, “अब हम मामले में विस्तृत जांच कर रहे हैं. हमारे पास जो भी जानकारी और वीडियो है उसकी फोरेंसिक जांच करवा रहे हैं. हमने अभी तक जो जांच की है उसमें यह बात साफ आती है कि जो वीडियो है वो उसकी खुद की है, उसके अलावा किसी और की कोई वीडियो नहीं है.”
यह भी पढ़ें: मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था ऑटो ड्राइवर, खुली किस्मत और जीती 25 करोड़ की लॉटरी
कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया: पुलिस
विवेक शील सोनी ने बताया, “इस मामले में कहा जा रहा है कि वायरल वीडियो के अलावा और भी कुछ वीडियो बनाए गए हैं, ये बात सरासर गलत है. हमारी जांच में ऐसा कोई दूसरा वीडियो सामने नहीं आया है. हमारी तरफ से FIR दर्ज़ कर ली गई है, एक छात्रा को हमने गिरफ़्तार भी कर लिया है.”