उत्तराखंड के चंपावत से भूस्खलन (Champawat Landslide) की भयानक तस्वीरें सामने आई हैं. दरअसल, चंपावत राजमार्ग पर जबरदस्त भूस्खलन हुआ और पूरा पहाड़ सड़क को लेकर ढह गया. हालांकि इसमें किसी भी जान-माल का नुकसान नहीं हुआ. हाईवे को भी बंद कर दिया गया है. 

चंपावत के डीएम विनीत तोमर ने बताया, “मलबा साफ करने में कम से कम दो दिन लगेंगे. मैंने संबंधित अधिकारियों को ट्रैफिक को दूसरे रूट पर डायवर्ट करने का निर्देश दिया है.” बता दें कि इससे पहले पड़ोसी प्रदेश हिमाचल प्रदेश के किन्नौर में हुए लैंडस्लाइड में 28 लोगों की जान गई थी. 

यह भी पढ़ें: ‘राम शरण की ओर चले, परम रामभक्त आज’, सीएम योगी ने कल्याण सिंह को दी अंतिम विदाई

न्यूज एजेंसी ANI द्वारा साझा किए गए वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि हाईवे पर गाड़ियां खड़ी है और पहाड़ भरभराकर गिर रहा है. भारी मलबा ऊपर से नीचे की तरफ गिरता देखा जा सकता है. वहां इकट्ठा लोग इस घटना को कैमरे में कैद करने लगे. वहीं कुछ लोग वहां से अपनी सुरक्षा को देखते हुए भागने लगे. लोगों ने अपनी गाड़ियो को पीछे कर लिया ताकि वे इस लैंडस्लाइड की चपेट में आने से बच जाएं.

यह भी पढ़ेंः पंचतत्व में विलीन हुए कल्याण सिंह, राजकीय सम्मान के साथ हुआ अंतिम संस्कार

करीब डेढ़ सौ मीटर ऊंचाई से गिरी चट्टान से हाईवे पर आवाजाही बाधित हो गई है. उन्होंने बताया कि पहाड़ी से रुक-रुक कर पत्थर गिर रहे हैं. इस वजह से सड़क से मलबा हटाने में दिक्कत हो रही है. 200 मीटर हिस्से में बड़ी मात्रा में गिरे मलबे को हटाने में दो दिन का समय लग सकता है. अलबत्ता सड़क को किसी तरह का नुकसान नहीं पहुंचा है. इधर, वाहनों की आवाजाही बंद होने से यात्रियों को पहाड़ी से होते हुए तीन किमी की दूरी पैदल नापनी पड़ रही है.

यह भी पढ़ेंः जातिगत जनगणना पर पीएम मोदी ने नीतीश समेत 11 नेताओं से की बात, अब फैसले का इंतजार