केंद्र सरकार ने मेडिकल ऑक्सीजन की कमी पर सुप्रीम कोर्ट को जवाब देते हुए कहा कि किसी भी देश में ऑक्सीजन असीमित नहीं होती है और डिमांड को पूरा करने के लिए सभी प्रयास किए जा रहे हैं. सरकार ने कहा कि देश में उपलब्ध ऑक्सीजन सभी राज्यों को खासकर कोविड-19 के ज्यादा मामलों से जूझ रहे राज्यों को संतुलित तरीके से मुहैया कराई जा रही है.

गृह मंत्रालय (Home Ministry) ने कहा कि कोविड-19 के मामलों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी के कारण उपलब्ध संसाधन के हिसाब से कुछ तंगी हुई जिससे पेशेवर तरीके से निपटना होगा और सही इस्तेमाल करना होगा.

ये भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 32,993 नए मामले, 265 लोगों ने गंवाई जान

केंद्र ने कहा कि मेडिकल ऑक्सीजन की कमी से निपटने के लिए स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय युद्ध स्तर पर 162 पीएसए (स्थानीय स्तर पर ऑक्सीजन उत्पादन के लिए अपनायी जाने वाली तकनीक) संयंत्र लगाने की प्रक्रिया में है.

सरकार ने कहा है, “यह उल्लेख करना जरूरी है कि किसी भी देश में चिकित्सकीय ऑक्सीजन असीमित नहीं है. सरकार ने ऑक्सीजन संसाधन को जुटाने के लिए तमाम प्रयास शुरू कर दिए हैं और उपलब्ध सभी स्रोतों से और ऑक्सीजन हासिल करने के लिए कदम उठाए जा रहे हैं. किसी भी समय उपलब्ध ऑक्सीजन को देश के सभी राज्यों खासकर कोविड-19 के ज्यादा उपाचाराधीन मरीजों वाले राज्य में संतुलित तरीके से इसका वितरण किया जाना है.”

ये भी पढ़ें: BCCI का विदेशी खिलाड़ियों से वादा- IPL खत्म होने पर आप सभी को सकुशल घर पहुंचाएंगे

हलफनामे में कहा गया, “यह उल्लेख करना ठीक होगा कि महाराष्ट्र में उत्पादन क्षमता से ज्यादा मांग है वहीं मध्य प्रदेश जैसे राज्यों में चिकित्सकीय ऑक्सीजन की मांग को पूरा करने के लिए उत्पादन क्षमता नहीं है. इसके अलावा उत्पादन करने वाले राज्यों में भी ऑक्सीजन की मांग बढ़ रही है.”

पीएसए संयंत्रों की शुरुआत के संबंध में केंद्र ने कहा है कि ये प्लांट अस्पतालों में लगाए जाएंगे. केंद्र ने कहा कि ऐसे 38 संयंत्र लगाए जा चुके हैं तथा 30 अप्रैल 2021 तक 21 और संयंत्र स्थापित किए जाएंगे. इसके बाद 31 मई तक 105 संयंत्र लगाए जाएंगे. वहीं 30 जून तक ऐसे संयंत्रों की संख्या 156 हो जाएगी. इसके अतिरिक्त छोटे शहरों और कस्बों में ऑक्सीजन की उपलब्धता बढ़ाने के लिए जिला मुख्यालयों में अस्पतालों में 500 और पीएसए संयंत्र स्थापित किए जाने हैं.

ये भी पढ़ें: बस सांसे चलती रहनी चाहिए – एक Covid सर्वाइवर का जीवन मंत्र Covid के विरुद्ध

With PTI inputs