बिहार  (Bihar) में बुधवार (24 अगस्त) को नई महागठबंधन (Mahagathbandhan) की सरकार का फ्लोर टेस्ट होना है. यानी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार विधानसभा में बहुमत साबित करेंगे. वहीं, इससे पहले बिहार और झारखंड में सीबीआई (CBI) और ED ने छापेमारी शुरू कर दी है. खबर है कि, सीबीआई नौकरी के बदले जमीन मामले में पटना में आरजेडी (RJD) एमएलसी सुनील सिंह और राज्यसभा सांसद अशफाक करीम के यहां रेड मारी है.

वहीं, दूसरी ओर ईडी भी एक्टिव हो गई है. ईडी ने झारखंड, तमिलनाडु, बिहार और दिल्ली में 17 ठिकानों पर छापेमारी की है. बताया जा रहा है कि ईडी ने ये कार्रवाई अवैध खनन और जबरन वसूली के मामले में छापेमारी हुई है.

यह भी पढ़ेंः बिहार: विधानसभा स्पीकर नहीं देंगे इस्तीफा, बोले- आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी

रिपोर्ट के मुताबिक, छापेमारी प्रेम प्रकाश से जुड़े ठिकानों को बताया जा रहा है. झारखंड में सीएम हेमंत सोरेन के विधायक प्रतिनिधि पंकज मिश्रा से पूछताछ के बाद ये छापेमारी की गई है. 

बिहार में चल रही रेड पर RJD सांसद मनोज झा ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, आज बिहार विधानसभा में फ्लोर टेस्ट है और इन्होंने (BJP) डराने के लिए आज का दिन चुना है, आप राजनीतिक रूप से लड़ाई नहीं लड़ सकते हैं. आप इन्हें ED, CBI की नहीं आप इन्हें भाजपा की रेड कहिए. ये संगठन भाजपा के लिए काम करती है.

यह भी पढ़ेंः बिहार: विधानसभा स्पीकर नहीं देंगे इस्तीफा, बोले- आत्मसम्मान को ठेस पहुंचेगी

उन्होंने कहा, कल ही हमारे उप मुख्यमंत्री (तेजस्वी यादव) ने यह कहा था ये लोग (BJP) इस स्तर पर जाएंगे. एक दिन वो भी आएगा जब आप नहीं होंगे और आप भी इसी ज़द में आएंगे. दिल्ली से लेकर महाराष्ट्र और फिर बिहार आपके पास स्क्रिप्ट वही है. हम बिहारी है टिकाऊ हैं… बिकाऊ नहीं हैं.

क्या है भर्ती जमीन घोटाला

आपको बता दें, ये मामला लालू यादव से जुड़ा है जब वह रेल मंत्री थे तो कथित रूप से नौकरी के बदले जमीन और प्लॉट लिए गए थे. सीबीआई ने इसी मामले में सीबीआई ने लालू यादव के परिवार के कई सदस्यों पर केस दर्ज किया है.