ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों के लिए एक महत्वपूर्ण खबर सामने आई है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि अब हवाई यात्रा की तरह ट्रेन में भी एक्स्ट्रा बैग ले जाने पर यात्रियों को चार्ज देना पड़ेगा. अगर आपको बैग की बुकिंग के बिना अतिरिक्त बैग ले जाते हुए देखा गया तो रेलवे आपसे सामान्य दरों से 6 गुना अधिक चार्ज लेगा. भारतीय रेलवे (Indian Railways) और आईआरसीटीसी (IRCTC) ने ट्रेन में एक्स्ट्रा बैग ले जाने पर अब चार्ज लगाना शुरू कर दिया है. अब आप जब भी ट्रेन में सफर करने जाएं तो इस बात को जरूर ध्यान में रखें.

यह भी पढ़ें: Indian Railways: थके हुए यात्रियों के लिए IRCTC ने शुरू की नई सुविधा

इतना वजन ले जा सकते हैं बिल्कुल मुफ्त

मनीकंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, यदि आप AC फर्स्ट क्लास में सफर कर रहे हैं तो आप 70 किलोग्राम तक का सामान फ्री में ले जा सकते हैं. वहीं, एसी 2 टियर के लिए ये सीमा 50 किलोग्राम रखी गई है. एसी 3 टियर स्लीपर, एसी चेयर कार और स्लीपर क्लास में 40 किलोग्राम तक का सामान ले जाने की अनुमति दी गई है. यानी कि अगर आप इतना किलो सामान ले जा रहे हैं तो आपको एक्स्ट्रा रुपयों का भुगतान नहीं करना पड़ेगा. सेकंड क्लास में आप 25 किलोग्राम तक का सामान ले जा सकते हैं. अगर उससे ऊपर ले जाएंगे तो आपको चार्ज देना पड़ेगा. न्यूनतम चार्ज 30 रुपये रखा गया है.

यह भी पढ़ें: ट्रेन के टिकट पर लिखे A सीट का मतलब क्या है,जान लेंगे तो नहीं होगी परेशानी

जानिए सामान को कैसे बुक करें

आपको ट्रेन निकलने से लगभग 30 मिनट पहले बुकिंग स्टेशन पर अपना सामान दिखाना होगा. यात्री टिकट बुक करते समय अपना सामान एडवांस में भी बुक करा सकते हैं. इस बारे में नोटिफिकेशन भी जारी किया गया है. जो सामान सुरक्षित रूप से पैक नहीं किया जाएगा उसे बुकिंग और कैरिज के लिए स्वीकार नहीं किया जाएगा. हाल ही में मंत्रालय ने ट्वीट कर कहा कि अधिक सामान लेकर ट्रेन से यात्रा न करें= अधिक सामान होने की स्थिति में पार्सल कार्यालय जाए और लगेज को बुक करें.

यह भी पढ़ें: ट्रेन का डिब्बा नीला, लाल या हरे रंग का ही क्यों होता है? जानें वजह