देश के 4 राज्यों की एक लोकसभा और चार विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के नतीजे सामने आ गए है. सभी सीटों पर बीजेपी को हार मिली है. पश्चिम बंगाल के आसनसोल लोकसभा सीट पर टीएमसी के शत्रुघ्न सिन्हा (Shatrughan Sinha) ने 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से ऐतिहासिक जीत दर्ज की. यह पहली बार है जब TMC ने आसनसोल संसदीय सीट जीती है.
शत्रुघ्न सिन्हा ने BJP की अग्निमित्रा पॉल को 2 लाख 64 हजार 913 वोट से हराया. वहीं बालीगंज विधानसभा सीट से बाबुल सुप्रियो 20 हजार 228 वोट से जीते हैं. उन्होंने BJP की केया घोष और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की सायरा शाह को हराया.
यह भी पढ़ें: By-Election Results: बिहार में RJD, महाराष्ट्र में कांग्रेस और बंगाल में TMC, उपचुनाव में बीजेपी की हार
आपको जानकारी के लिए बता दें कि साल 2014 और 2019 में लोकसभा चुनावों में बाबुल सुप्रियो ने भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के टिकट पर जीत हासिल की थी. इससे पहले, यह सीट CPI (M) के पास थी. सभी जगह 12 अप्रैल को वोटिंग हुई थी. पश्चिम बंगाल उपचुनाव में टीएमसी को बड़ी जीत हासिल हुई है.
यह भी पढ़ें: पंजाब सरकार ने 300 यूनिट मुफ्त बिजली देने का किया ऐलान, पेश रिपोर्ट कार्ड
उपचुनाव में बालीगंज और आसनसोल सीट पर जीत मिलने के बाद पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ट्वीट कर क्षेत्र के लोगों का धन्यवाद दिया.
CM ममता ने ट्वीट कर कहा कि मैं एआईटीसी पार्टी के उम्मीदवारों को निर्णायक जनादेश देने के लिए आसनसोल संसदीय क्षेत्र और बालीगंज विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं को तहे दिल से धन्यवाद देती हूं.उन्होंने दूसरे ट्वीट में कहा कि हम इसे अपने मा-माटी-मानुष संगठन के लिए अपने लोगों का हार्दिक शुभो नबाबर्शो उपहार मानते हैं. हम पर फिर से भरोसा करने के लिए मतदाताओं को सलाम.
यह भी पढ़ें: रामनवमी पर UP में दंगा दूर की बात, कहीं तू-तू मैं-मैं तक नहीं हुई: CM योगी
टीएमसी नेता बाबुल सुप्रियो ने जीत के बाद कहा कि माकपा के पास लोगों के लिए कुछ नहीं था, वे प्रचार के दौरान नीचे गिर गए.शत्रुघ्न सिन्हा 1 लाख से अधिक मतों के अंतर से जीते और हम उनके साथ मिलकर काम करेंगे। परिणाम भाजपा को उनके अहंकार और बंगालियों को नीचा दिखाने के लिए एक तमाचा है.
बता दें कि शत्रुघ्न सिन्हा पिछले महीने ही टीएमसी में शामिल हुए थे. शत्रुघ्न सिन्हा बीजेपी से नाराजगी के बाद वे 2019 में कांग्रेस में चले गए थे.आसनसोल लोकसभा सीट की बात करें तो लोकसभा सीट बीजेपी सांसद बाबुल सुप्रियो के इस्तीफे के बाद खाली हुई थी. सुप्रियो पिछले साल सितंबर में बीजेपी छोड़कर टीएमसी में शामिल हो गए थे. राज्य के कैबिनेट मंत्री सुब्रत मुखर्जी के निधन की वजह से खाली हुई थी.
यह भी पढ़ें: Delhi के School में एक छात्र और टीचर COVID पॉजिटिव, अगले चार दिन स्कूल बंद