उत्तर प्रदेश और पंजाब समेत पांच राज्यों में हुए तीन लोकसभा सीटों और सात विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव का रिजल्ट 26 जून यानी रविवार को आएगा. वोटों की काउंटिंग सुबह 8 बजे से शुरू होगी. इन सीटों पर 23 जून को वोटिंग हुई थी. उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ और रामपुर लोकसभा सीट पर उपचुनाव हुआ जो समाजवादी पार्टी के लिए अहम है. आजमगढ़ सीट से अखिलेश यादव ने और रामपुर सीट से आजम खां ने इस्तीफा दिया था इस वजह से उपचुनाव हुए.

यह भी पढ़ेंः तीस्ता सीतलवाड़ कौन है?

आजमगढ़ में 48.58 प्रतिशत वोटिंग हुई जबकि रामपुर सीट पर 39.02 प्रतिशत वोटिंग हुई. ये वोटिंग प्रतिशत पिछले चुनाव की वोटिंग प्रतिशत से काफी कम थे.

यह भी पढ़ेंः एकनाथ शिंदे का गुट ‘शिवसेना बालासाहेब’ कहलाएगा, बोले- किसी पार्टी में विलय नहीं करेंगे

वहीं, पंजाब के संगरूर सीट पर भगवंत मान के विधायक चुने जाने के कारण खाली हुई थी. इस सीट पर भी वोटिंग मात्र 36.40 प्रतिशत हुआ था. इससे पता चलता है कि लोगों ने मतदान में ज्यादा रूचि नहीं दिखाई.

यह भी पढ़ेंः संजय राउत की बागियों को खुली धमकी- शिवसैनिक सड़कों पर उतरे तो आग लग जाएगी

दिल्ली के राजेंद्र नगर विधानसभा सीट की बात करें तो इस सीट पर आप के राघव चड्ढा राज्यसभा सदस्य बनने के बाद खाली हुई थी. इस सीट पर चुनाव में 43.75 प्रतिशत वोट पड़े हैं. ये सीट आप और बीजेपी के लिए अहम है.

यह भी पढ़ेंः गुजरात दंगे पर अमित शाह का इंटरव्यू, बोले- मोदी जी भगवान शंकर की तरह विष पीते रहे

इसके अलावा त्रिपुरा के अगरतला, टाउन बारदोवाली, सूरमा और जुबराजनगर सीटों पर उपचुनाव हुआ. जबकि झारखंड के मांडर और आंध्र प्रदेस की आत्मकुरु सीट पर उपचुनाव कराया गया है.

देखना ये है कि किस सीट पर किस पार्टी की जीत होती है. दिल्ली, यूपी और पंजाब के सीटों पर लोगों का ध्यान ज्यादा होगा.