Buddha Purnima Bank Holiday: इस साल बुद्ध पूर्णिमा का पर्व 5 मई 2023 को धूमधाम से मनाया जाएगा. ऐसे में 5 मई को देश के कई राज्यों में बैंक नहीं खुलेंगे. ऐसे में अगर आपका भी बैंक में कोई जरूरी काम है तो उसे पहले ही निपटा लें, नहीं तो बाद में आपको दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. बैंक में कई जरूरी काम होते हैं. ऐसे में बैंक में छुट्टी होने पर कई जरूरी काम रुक जाते हैं. आइए जानते हैं बुद्ध पूर्णिमा के मौके पर किन शहरों में छुट्टी रहेगी.

यह भी पढ़ें: Coal Miners Day 2023: क्यों मनाया जाता है Coal Miners Day जानें इसके पीछे का इतिहास

कल किन शहरों में बैंक बंद रहेंगे

भारतीय रिजर्व बैंक ग्राहकों की सुविधा के लिए बैंक छुट्टियों की लिस्ट पहले ही जारी कर देता है. बुद्ध पूर्णिमा 2023 के मौके पर कई शहरों में बैंक अवकाश रहेगा. अगरतला, आइजोल, बेलापुर, भोपाल, लखनऊ, चंडीगढ़, देहरादून, जम्मू कश्मीर, कोलकाता, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, रांची, शिमला और श्रीनगर में बैंक बंद रहेंगे. ऐसे में अगर आप इन शहरों में रहते हैं तो अपने बैंक से जुड़े जरूरी काम आज ही निपटा लें.

यह भी पढ़ें: World Press Freedom Day 2023: विश्व प्रेस स्वतंत्रता दिवस क्यों मनाया जाता है? जानें इसका इतिहास और महत्व

मई में कुल कितने दिन बैंक बंद रहेंगे

बुद्ध पूर्णिमा के अलावा मई में 10 दिन और बैंक बंद रहेंगे. इसमें शनिवार, रविवार के अलावा रवींद्रनाथ टैगोर जयंती, महाराणा प्रताप जयंती आदि अवकाश भी शामिल हैं.

7 मई 2023- रविवार होने के कारण देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

9 मई 2023- रवींद्रनाथ टैगोर की जयंती के कारण कोलकाता में बैंकों में छुट्टी रहेगी.

13 मई 2023- दूसरा शनिवार होने की वजह से देशभर के बैंकों में छुट्टी रहेगी.

14 मई 2023- रविवार के कारण बैंक अवकाश.

16 मई, 2023- सिक्किम राज्य दिवस के कारण सिक्किम में बैंक बंद रहेंगे.

21 मई 2023- रविवार होने के कारण बैंक बंद रहेंगे.

22 मई 2023- महाराणा प्रताप जयंती के कारण शिमला के बैंकों में अवकाश रहेगा.

24 मई, 2023 – काज़ी नज़रुल इस्लाम जयंती के अवसर पर त्रिपुरा में बैंक बंद रहेंगे

27 मई 2023- चौथा शनिवार होने के कारण पूरे देश में बैंक अवकाश रहेगा.

28 मई 2023- रविवार होने के कारण देशभर में बैंक बंद रहेंगे.