केरल (Kerala) में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के कार्यालय पर मंगलवार (13 जुलाई) को बम फेंका गया. जानकारी के मुताबिक, घटना केरल के कन्नूर जिले (Kannur) के पय्यान्नूर (Payyannur) की है. पय्यान्नूर पुलिस ने घटना पर टिप्पणी करते हुए कहा कि हमले में इमारत की खिड़की के शीशे टूट गए हैं. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. 

यह भी पढ़ें: NASA ने जारी की रंगीन ब्रह्मांड की पहली तस्वीर, आपने देखी क्या?

पुलिस ने कहा कि हमलावरों की संख्या का अभी पता नहीं चला है और इसका पता लगाने के लिए इलाके के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है. विस्फोटक अधिनियम के संबंधित प्रावधानों के तहत प्राथमिकी दर्ज की गई है और दोषियों का पता लगाने के लिए जांच जारी है. इसने यह भी कहा कि RSS ने सत्तारूढ़ CPI(M) कार्यकर्ताओं पर हमले को अंजाम देने का आरोप लगाया है. 

हमले के सीसीटीवी फुटेज के अनुसार, RSS ऑफिस की चारदीवारी के भीतर कई विस्फोट देखे जा सकते हैं और घटना में इसकी कई खिड़कियां टूट गई हैं.

यह हमला 30 जून की रात को CPI(M) के राज्य मुख्यालय एकेजी सेंटर की दीवार पर बम फेंकने के कुछ दिनों बाद हुआ है और उस मामले में पुलिस द्वारा अभी तक हमलावर की पहचान नहीं की जा सकी है. हमले की तस्वीरें समाचार एजेंसी ANI ने शेयर की हैं. 

बता दें कि इससे पहले केरल के वायनाड में कांग्रेस के सांसद राहुल गांधी के वायनाड लोकसभा क्षेत्र के कालपेट्टा स्थित दफ्तर में सत्तारूढ़ CPI(M) के स्टूडेंट विंग एसएफआई के कार्यकर्ताओं ने तोड़फोड़ की थी. हालांकि, उसके बाद केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने इस घटना की निंदा की और अपराधियों को कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी थी.

यह भी पढ़ें: The Great Khali ने लड़ाई में टोल प्लाजा वाले को जड़ दिया थप्पड़, Video वायरल

इससे पहले 15 नवंबर 2021 को केरल के पलक्कड़ में RSS के एक कार्यकर्ता की चाकू मारकर हत्या कर दी गई थी. मृतक का नाम संजीत (27) था. मृतक के शरीर पर चाकू के कई घाव मिले थे. भाजपा ने एसडीपीआई पर हत्या का आरोप लगाया था. आरएसएस कार्यकर्ता पर तब हमला किया गया था, जब वह अपनी पत्नी के साथ जा रहा था.