Human sacrifice in Kerala; केरल के दूरदराज के एक गांव में एक दंपति सहित तीन लोगों ने कथित तौर पर आर्थिक समृद्धि पाने के लिए दो महिलाओं की बलि चढ़ा दी. पद्मम और रोसली नाम की दो महिलाओं की कथित तौर पर बलि दी गयी और इनके शरीर को छोटे-छोटे टुकड़ों में काटकर घर के पीछे दफना दिया गया. काले जादू की रस्म के तहत दीवारों और फर्श पर खून के छींटे मिले हैं. ये मामला केरल के पथानामथिट्टा जिले का है. 

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव के 5 बड़े विवादित बयान, रेप पर बोले थे- लड़के हैं गलती हो जाती है

ANI की ताजा रिपोर्ट के मुताबिक, तीनों आरोपियों को 26 अक्टूबर तक न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है. तीनों आरोपियों ने कथित तौर पर ‘मानव बलि’ के रूप में दो महिलाओं की हत्या कर दी थी. 

सितंबर में दर्ज की गई एक लापता महिला की रिपोर्ट के बाद कोच्चि में कदवंथरा पुलिस ने मामला दर्ज किया था. गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान शफी और पति-पत्नी की जोड़ी भगवल सिंह और लैला के रूप में हुई है.

यह भी पढ़ें: Mahakal Corridor video: महाकाल लोक की 10 खासियतें जानें

कोच्चि शहर के पुलिस आयुक्त सीएच नागराजू ने बताया, “मुख्य संदिग्ध शफी है जो महिलाओं को लाया था. उसका उद्देश्य पैसा था. इस बात की जांच की जा रही है कि क्या आरोपी शफी ने ‘मानव बलि अनुष्ठान’ के लिए और महिलाओं से भी संपर्क किया है.” उन्होंने बताया, “सीसीटीवी फुटेज आरोपी को पकड़ने में मददगार साबित हुई है.”

केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन ने मंगलवार (11 अक्टूबर) को केरल सरकार पर आरोप लगाया कि मामले में कार्रवाई देरी से शुरू की गई है. उन्होंने ये भी दावा किया कि इस घटना में सीपीआईएम का एक सदस्य भी शामिल था.

यह भी पढ़ें: मुलायम सिंह यादव अनंत सफर पर रवाना, अखिलेश यादव ने दी मुखाग्नि

वी मुरलीधरन ने ट्वीट किया, “केरल पुलिस की देरी से प्रतिक्रिया से संदेह होता है और यह उजागर होता है कि केरल में महिलाएं सुरक्षित नहीं हैं. क्या पिनरई विजयन की सरकार इस मामले में CPIM केरल के एक सदस्य की संलिप्तता के चलते जानबूझकर कार्रवाई में देरी कर रही है? यह घृणित है कि केरल के मुख्यमंत्री दो महिलाओं की बेरहमी से हत्या पर चुप हैं.”

यह भी पढ़ें: मलेशिया जाने की तैयारी कर रहा था ऑटो ड्राइवर, खुली किस्मत और जीती 25 करोड़ की लॉटरी

पुलिस ने बताया है कि पथानामथिट्टा जिले में एक घर के पीछे दो क्षत-विक्षत शव दफन पाए गए हैं.