दिल्ली के बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा (Tajinder Pal Singh Bagga) को पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने अपने साइबर सेल में दर्ज शिकायत के आधार पर शुक्रवार सुबह गिरफ्तार कर लिया. न्यूज एजेंसी ANI ने आम आदमी पार्टी (AAP) के विधायक नरेश बाल्यान के हवाले से तेजिंदर बग्गा के गिरफ्तार होने की खबर दी है. बाल्यान के मुताबिक, तेजिंदर बग्गा ने अरविंद केजरीवाल को कथित रूप से ‘जीने नहीं दूंगा’ की धमकी दी थी.  

भारतीय जनता युवा मोर्चा (BJYM) के राष्ट्रीय सचिव बग्गा पर AAP नेता सनी सिंह की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है, जिसमें आरोप लगाया गया है कि तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने भड़काऊ भाषण दिया है, अफवाहें फैलाई हैं और धार्मिक और सांप्रदायिक दुश्मनी पैदा करने की कोशिश की है. बग्गा ने 30 मार्च को एक विरोध प्रदर्शन के दौरान दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को कथित तौर पर धमकाया था. शिकायतकर्ता ने पुलिस को बग्गा के बयान और वीडियो क्लिप भी सौंपे. 

भाजपा नेता कपिल मिश्रा ने इसपर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, “तेजिंदर बग्गा को पंजाब पुलिस के 50 जवान घर से गिरफ्तार करके ले गए. तेजिंदर बग्गा एक सच्चा सरदार है उसे ऐसी हरकतों से ना डराया जा सकता है, ना कमजोर किया जा सकता

एक सच्चे सरदार से इतना डर क्यों ? “

गिरफ्तार किए जाने के तुरंत बाद बग्गा ने एक वीडियो जारी करते हुए कहा कि अरविंद केजरीवाल और पंजाब सरकार अपनी शक्ति का दुरुपयोग कर रहे हैं. बग्गा ने कहा कि वह केजरीवाल की तब तक आलोचना करते रहेंगे जब तक कि वह कश्मीरी पंडितों से माफी नहीं मांग लेते, जिनका बीजेपी नेता बग्गा के अनुसार दिल्ली के मुख्यमंत्री ने अपमान किया है.

यह भी पढ़ें: केदारनाथ धाम के कपाट खुले, देखें भक्ति में सराबोर कर देने वाला VIDEO

पिता का आरोप- पुलिस ने उन्हें मुक्का मारा 

बीजेपी नेता तेजिंदर पाल सिंह बग्गा के पिता प्रीतपाल सिंह बग्गा ने बताया, “आज सुबह 10-15 पुलिसकर्मी हमारे घर आए और तेजिंदर को घसीटकर बाहर निकाला. जब मैंने घटना का वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए अपना मोबाइल फोन उठाया, तो पुलिस मुझे दूसरे कमरे में ले गई और मेरे चेहरे पर मुक्का मारा.”

प्रीतपाल सिंह बग्गा ने कहा, “आज सुबह हमारे घर आए पुलिस कर्मियों ने कहा कि तेजिंदर ने अरविंद केजरीवाल को जान से मारने की धमकी दी. दिल्ली पुलिस को घटना के बारे में कोई जानकारी नहीं थी, एक डीसीपी अब यहां है.”

बता दें कि इससे पहले आम आदमी पार्टी के पूर्व नेता और कवि कुमार विश्वास के गाजियाबाद स्थित घर पर भी 20 अप्रैल को पंजाब पुलिस पहुंची थी. 

यह भी पढ़ें: AR Rahman ने बड़ी धूमधाम से रचाई बेटी खतीजा की शादी, जानें कौन है उनका दामाद