बीजेपी ने गुरुवार को पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए 148 उम्मीदवारों की एक और सूची जारी की है. बीजेपी ने पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव मुकल रॉय, सांसद जगन्नाथ सरकार, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष राहुल सिन्हा और लोक गायक असीम सरकार को मैदान में उतारा है. इससे पहले बीजेपी ने पश्चिम बंगाल में 123 उम्मीदवारों का ऐलान कर चुकी है.

मुकुल रॉय को पार्टी ने नदिया जिले के कृष्णानगर उत्तर विधानसभा क्षेत्र से मैदान में उतारा ह. आपको बता दें, मुकुल रॉय चुनाव से पहले ही बीजेपी में शामिल हुए हैं. वह तृणमूल कांग्रेस में थे और रेल मंत्री भी रह चुके हैं.

यह भी पढ़ेंः एक साल में हट जाएंगे सभी टोल प्लाजा, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

यह भी पढ़ेंः रामायण सीरियल के ‘राम’ अभिनेता अरुण गोविल BJP में हुए शामिल

रानाघाट से बीजेपी के सांसद जगन्नाथ सरकार को पार्टी ने शांतिपुर विधानसभा सीट से प्रत्याशी बनाया है कि जबकि राहुल सिन्हा को हाबरा सीट से मैदान में उतारा है. इससे पहले भाजपा एक केंद्रीय मंत्री सहित अपने पांच सांसदों को विधानसभा चुनाव में उतार चुकी है.

लोक कलाकार असीम सरकार को नदिया जिले के हरिंगाता से पार्टी का उम्मीदवार बनाया गया है. वैज्ञानिक गोवर्धन दास को पूर्बास्थली उत्तर से टिकट गया है.

पश्चिम बंगाल की 294 सदस्यीय विधानसभा के लिए 27 मार्च से 29 अप्रैल के बीच आठ चरणों में मतदान संपन्न होगा.

यह भी पढ़ेंः होली में घर जाना चाहते हैं तो Indian Railways चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

पहले चरण के तहत राज्य के पांच जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर 27 मार्च को, दूसरे चरण के तहत चार जिलों की 30 विधानसभा सीटों पर एक अप्रैल, तीसरे चरण के तहत 31 विधानसभा सीटों पर छह अप्रैल, चौथे चरण के तहत पांच जिलों की 44 सीटों पर 10 अप्रैल, पांचवें चरण के तहत छह जिलों की 45 सीटों पर 17 अप्रैल, छठे चरण के तहत चार जिलों की 43 सीटों पर 22 अप्रैल, सातवें चरण के तहत पांच जिलों की 36 सीटों पर 26 अप्रैल और आठवें चरण के तहत चार जिलों की 35 सीटों पर 29 अप्रैल को मतदान होगा.