बीजेपी पार्टी ने असम में अपने 15 नेताओं पर बड़ी कार्रवाई की है. पार्टी ने 15 नेताओं को छह साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इन नेताओं में असम विधानसभा के पूर्व उपाध्यक्ष दिलीप कुमार पॉल का नाम भी शामिल है.

बताया जा रहा है कि बीजेपी से जिन नेताओं को निकाला गया है वह पार्टी से नाराज थे. ये लोग विधानसभा चुनाव में टिकट न मिलने से नाराज थे. इसके साथ ही नेताओं ने विधानसभा चुनाव में निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपना नामांकन कराया था.

यह भी पढ़ेंः BJP ने मुकुल रॉय को मैदान में उतारा, देखें पश्चिम बंगाल चुनाव के पांचवें से आठवे चरण तक के उम्मदीवारों की सूची

यह भी पढ़ेंः एक साल में हट जाएंगे सभी टोल प्लाजा, नितिन गडकरी ने किया बड़ा ऐलान

असम में बीजेपी के प्रदेश महासचिव राजदीप रॉय ने इस मामले पर कहा है कि पार्टी के असम प्रदेश अध्यक्ष रंजीत कुमार दास ने तत्काल प्रभाव से अनुशासनात्मक कार्रवाई को मंजूरी दी है.

यह भी पढ़ेंः रामायण सीरियल के ‘राम’ अभिनेता अरुण गोविल BJP में हुए शामिल

निष्कासित 15 सदस्यों में से दिलीप कुमार पॉल हैं जिन्होंने टिकट न मिलने पर बीजेपी की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया था और वह सिलचर से निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर चुनाव मैदान में उतरे हैं.

  यह भी पढ़ेंः होली में घर जाना चाहते हैं तो Indian Railways चलाने जा रहा स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल